राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह: उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
Sunday, Sep 14, 2025-07:13 PM (IST)

जयपुर । सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय सभागार में भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, राजस्थान द्वारा “राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह 2025” का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता कर सभी हिन्दीप्रेमियों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि “हिन्दी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रीय एकता की सशक्त कड़ी है। हिन्दी दिवस पर यह संकल्प लेना हम सबका दायित्व है कि हम अपनी मातृभाषा को और अधिक समृद्ध करें तथा आने वाली पीढ़ियों तक इसकी गौरवशाली धारा पहुंचाएं।” समारोह में हिन्दी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रमुख जनों और प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कृष्ण कुणाल (शासन सचिव शिक्षा विभाग), अनुपमा जोरवाल (राज्य परियोजना निदेशक), बालेन्दु शर्मा और मनीष गोयल भी उपस्थित रहे।