हर घर आए खुशी, हर घर हो रौशनी- सद्भावना के सिपाही ने शुरू किया ‘खुशियों वाली दिवाली’ अभियान
Tuesday, Oct 14, 2025-08:50 PM (IST)
जयपुर। अंधकार पर प्रकाश की जीत और सामाजिक जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से सद्भावना के सिपाही संगठन ने इस बार दिवाली को नई दिशा देने का संकल्प लिया है। संगठन के चेयरमैन एवं पूर्व राज्यमंत्री राजीव अरोड़ा ने मंगलवार को “खुशियों वाली दिवाली” अभियान का पोस्टर विमोचन किया।
राजीव अरोड़ा ने इस अवसर पर कहा - “दिवाली केवल पटाखे जलाने या मिठाइयाँ बांटने का त्योहार नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारे दायित्वों को समझने का अवसर भी है। हमें समाज के वंचित वर्गों तक भी रोशनी और खुशियाँ पहुंचानी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि समाज में व्याप्त जातिवाद, भ्रष्टाचार और अज्ञानता जैसे अंधकार को दूर करने के लिए सामूहिक जागरूकता जरूरी है। “हर घर रौशनी और हर आंखों में चमक” इसी सोच के साथ यह अभियान चलाया जा रहा है।
अरोड़ा ने बताया कि इस पहल के तहत स्वयंसेवक समाज की अंतिम इकाई तक दिवाली की खुशियां पहुंचाने में जुटेंगे। साथ ही वंचित परिवारों को दीपक, पटाखे, पूजन सामग्री, और जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
अभियान में संगठन की तीन सहयोगी संस्थाएं भी मिलकर कार्य करेंगी ताकि इस दिवाली हर घर में प्रकाश, खुशी और सद्भावना का दीप जल सके।
