रोटरी क्लब जयपुर व नारंग हॉस्पिटल ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर
Monday, Nov 17, 2025-01:02 PM (IST)
जयपुर । रोटरी क्लब जयपुर और नारंग हॉस्पिटल, वैशाली नगर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से शुरू हुए इस कैंप में शहर के प्रख्यात चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। शिविर की शुरुआत अस्पताल प्रशासन और रोटरी क्लब पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने लोगों को रक्तदान के महत्व और इससे जुड़ी जिम्मेदारी के बारे में जागरूक किया। जयपुर के कई गणमान्य डॉक्टर स्वयं रक्तदान करने पहुंचे, जिससे वातावरण में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ कि स्वस्थ समाज की शुरुआत खुद एक कदम बढ़ाने से होती है।
जनप्रतिनिधियों ने भी रक्तदान कर मिसाल कायम की।
नारंग हॉस्पिटल से डॉ राजीव नारंग ने बताया कि “रक्तदान महादान है। किसी व्यक्ति की जान बचाने से बढ़कर सेवा और कोई नहीं हो सकती। समाज के हर सक्षम व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।” रोटरी क्लब पर्ल की अनुराधा शर्मा व रोटरी क्लब कोहिनूर के सीए धर्मेंद्र शेखर ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक अभियानों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
कैंप में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने भी भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन न केवल जीवन बचाने में मदद करते हैं, बल्कि समाज में रक्तदान को लेकर जागरूकता भी बढ़ाते हैं। शिविर के दौरान स्वास्थ्य जांच, हीमोग्लोबिन टेस्ट और काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। अंत में, सभी दाताओं को प्रमाणपत्र व धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया गया
