अब सामने आई जोधपुर Congress में गुटबाजी, सईद अंसारी समेत इन्होंने कही बड़ी बात
Monday, Nov 24, 2025-04:03 PM (IST)
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में क्या कांग्रेस में सब कुछ सही चल रहा है या कांग्रेस में अंतर कलह चल रही है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कांग्रेस के जोधपुर में 17 साल तक अध्यक्ष रहे और तीन बार विधायक का चुनाव लड़े सहिद अंसारी कि सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है.
17 साल तक जोधपुर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे और तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके गहलोत के करीबी कहे जाने वाले सहिद अंसारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अशोक गहलोत ने हमेशा मुस्लिम समाज का सिर्फ वोट लेने के लिए उपयोग लिया है। अपना चुनाव जीतने के लिए मुस्लिम को टिकट देते है और फिर खुद जीत जाते हैं और मुस्लिम को हरा देता है। मुझे 3 बार टिकट देकर सहयोग नहीं दिया। मैं चुनाव 425 वोट से हारा, किसी भी एजेंट को मतगणना में नहीं भेजा। कोर्ट से मैं चुनाव जीत गया था।
उन्होंने कहा कि दूसरी बार सूरसागर से भी बहुत कम मतों से हारा उस समय भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एक जुट नहीं किया गया। मेरे निवेदन पर भी गहलोत के करीबी कई नेता खुलकर मेरा विरोध करते रहे। तीसरी बार सूरसागर से फिर कम अंतर से हार गया। उस समय कुछ गहलोत के करीबी ने मेरे खिलाफ खुलकर खूब पैसे बांट कर मुझे हराया।। उसके खिलाफ कार्रवाई की बजाय उसको टिकट दे दिया गया। मैं 50 साल से कांग्रेस के लिए समर्पित हूं। मेरा परिवार स्वतंत्र सेनानी है। मेरा पूरा जीवन कांग्रेस के लिए समर्पित रहा। लेकिन किसी मुस्लिम को कभी सत्ता में भागीदारी नहीं दी। मेरा पूरा जीवन कांग्रेस के लिए समर्पित रहेगा।
फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और कांग्रेस नेता गहलोत के बचाव में उतर आए कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष ओमकार वर्मा ने कहा कि अशोक गहलोत किसी तरह की दुर्भावना नहीं रखते लंबे समय तक वो पार्टी के अध्यक्ष रहे कांग्रेस में ऐसी कोई बात नहीं गहलोत साहब सबको साथ लेकर चलते हैं
सूरसागर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे शहजाद खान ने कहा कि गहलोत साहब ने माइनॉरिटी को बहुत कुछ दिया है तीन-तीन बार एमएलए का टिकट दिया लंबे समय तक जिला अध्यक्ष रहे जननायक अशोक गहलोत हमेशा से माइनॉरिटी को कुछ ना कुछ देते रहते हैं हार जीत किस्मत की बात है जननायक अशोक गहलोत पूरे राजस्थान को साथ लेकर चलते हैं.
निवर्तमान जिला अध्यक्ष सलीम खान ने कहा कि अंसारी जी हमारे सम्मानीय कांग्रेस के नेता है वो पिछले 17 साल तक मेरे से पहले अध्यक्ष रहे हैं, वो जो बोलते हैं वह अशोक गहलोत की वाणी होती है। समाज के किसी मुक्ति ने या अध्यक्ष ने यह बात कही नहीं है यह एक राजनीति की बात है राजनीतिज्ञय को कभी भी लगता है कि उसका स्वार्थ कहीं ना कहीं अहित तो हो रहा है तो इस तरह की बात करता है। पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि सहिद अंसारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं ये उनके निजी विचार हैं कांग्रेस पार्टी और गहलोत साहब ने सभी को बहुत कुछ दिया है हर जाति हर वर्ग को दिया है.
