समाज में आस्था और संस्कार जगाते है धार्मिक आयोजन - स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज
Sunday, Sep 14, 2025-01:27 PM (IST)

समाज में आस्था और संस्कार जगाते है धार्मिक आयोजन - स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज
जयपुर। श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति एवं श्री श्याम भजन संध्या सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव के अवसर पर दिनांक 19 सितंबर को कलश यात्रा एवं दिनांक 20-21 सितंबर को खंडेलवाल कॉलेज शास्त्री नगर जयपुर में आयोजित होने वाली विराट भजन अमृत गंगा कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन कर हाथोज धाम पीठाधीश्वर एवं विधायक हवामहल स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज द्वारा किया गया।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें राधा दामोदर जी का मंदिर पीतल फैक्ट्री से खंडेलवाल कॉलेज तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। दिनांक 20-21 सितंबर को भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायक द्वारा भक्तों को अपने भजनों से आनंदित किया जाएगा।
स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने आयोजकों को शुभकामना देते हुए कहा कि जयपुर को छोटी काशी यूही नहीं बोला गया है, यहाँ पर प्रतिदिन धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन होते रहते है। शहर में रोजाना भजन संध्या, जागरण शोभायात्राओं से चहुंओर भक्तिमय माहौल बन जाता है और श्रद्धालु भक्ति से सराबोर होकर आनंद लेते है। ऐसे आयोजन समाज में सद्भावना, संस्कार और आध्यात्मिक चेतना का संचार के साथ युवाओं को अपनी परम्पराओं से जोड़ने का कार्य करते है।
इस अवसर पर शंकर झालानी, मान पण्डित, योगेश खण्डेलवाल, नीतीश शर्मा, अनुज गुप्ता उपस्थित रहे।