रंगरेज समाज सामाजिक सेवा समिति जयपुर द्वारा रक्तदान शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Sunday, Oct 19, 2025-06:14 PM (IST)

जयपुर । रंगरेज समाज सामाजिक सेवा समिति, जयपुर की ओर से उमर रंगरेज के जन्मदिवस के अवसर पर गंगापोल गेट पर रक्तदान शिविर एवं छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 93 यूनिट रक्त एसएमएस अस्पताल ब्लड बैंक की टीम द्वारा एकत्रित किया गया। समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।

समारोह में 90% से अधिक अंक लाने वाले 110 होनहार छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट मकसूद रंगरेज और सचिव सलमान रंगरेज ने बताया कि रंगरेज समाज लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है और यह कार्यक्रम युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में
अमीन पठान (अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ),
पौरुष भारद्वाज (प्रवक्ता, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी),
दिलीप शाह (उपाध्यक्ष, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ, राजस्थान कांग्रेस),
अनवर शाह (वक्फ बार एसोसिएशन महासचिव सिराजुद्दीन बादशाह),
मनोज अजमेरा (पूर्व महासचिव, बार एसोसिएशन जयपुर)
और एडवोकेट शकील अहमद सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने छात्रों और रक्तदाताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल समाज में नई ऊर्जा का संचार करती है।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News