तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानिए फॉर्म भरने से परीक्षा तक की खास बातें
Friday, Nov 07, 2025-04:35 PM (IST)
जयपुर। राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद आखिर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2025-26 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। हालांकि, सामान्य शिक्षा में लेवल 2 का एक भी पद सृजित नहीं किया गया है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को 7 हजार 759 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जिसके अनुसार आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगी।
राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती परीक्षा 17 से 21 जनवरी 2026 के बीच ली जाएगी। रीट में सफल रहे 5.88 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पात्र हैं। हालांकि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी के बीच बेरोजगारों ने इस भर्ती को 'अधूरी राहत' बताया।
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि सरकार के साथ चर्चा के बाद भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की गई है। लेवल-1 में कुल 5636 पद भरे जाएंगे। इनमें प्रारंभिक शिक्षा विभाग के 5000 पद और संस्कृत शिक्षा विभाग के 636 पद शामिल हैं। लेवल-2 में कुल 2123 पद होंगे. हालांकि ये सभी पद संस्कृत शिक्षा में निकाले गए हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार लेवल-2 में एसएसटी के 296, हिंदी के 174, इंग्लिश के 221, संस्कृत के 389 और गणित-विज्ञान विषय के 1046 पदों पर भर्ती की जा रही है। बोर्ड के अनुसार परीक्षा के बाद रिजल्ट मेरिट के आधार पर जारी किया जाएगा। इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों को संबंधित जिलों में नियुक्तियां दी जाएंगी।
इस भी परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम अंक जो निधार्रित किए हैं नॉन टीएसपी और टीएसपी क्षेत्र से सामान्य वर्ग के लिए 60—60, ओबीसी/एमबीसी/EWS/SC के लिए 55—55, एसटी के लिए 55—36, विधवा/परित्यकता के लिए 50—36, निशक्तजन के लिए 40—40 और सहरिया जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 36 हैं।
हालांकि, बेरोजगार संघ ने इस भर्ती को अधूरी राहत बताते हुए पदों की संख्या को लेकर नाराजगी जताई है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान किसान ने कहा कि सरकार की ओर से सीमित पदों पर निकाले नोटिफिकेशन से बेरोजगारों का विश्वास टूटा है। सरकार को इस पर रिव्यू करना चाहिए। हजारों स्कूलों में शिक्षक पद रिक्त हैं, लेकिन सामान्य शिक्षा में लेवल-2 का एक भी पद सृजित नहीं किया गय। केवल संस्कृत शिक्षा के पदों पर नोटिफिकेशन निकाल कर इतिश्री कर ली। लेवल-1 में भी पद इतने सीमित हैं कि प्रतियोगिता और कठिन हो जाएगी। बहरहाल, राजस्थान में शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति ने बेरोजगार युवाओं में एक बार फिर उम्मीद जगाई है, लेकिन सीमित पदों और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच ये अधूरी राहत साबित हो रही है। अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार हर जिले में रिक्त पदों की वास्तविक संख्या सार्वजनिक करे ताकि शिक्षण व्यवस्था और युवाओं, दोनों का भविष्य स्थिर हो सके।
