भाजपा में राजनीतिक नियुक्तियों की तैयारी, डेढ़ दर्जन से ज्यादा नेताओं के नाम चर्चा में

Tuesday, Aug 12, 2025-02:58 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान में भाजपा सरकार आयोग और बोर्ड में वरिष्ठ व सक्रिय नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियां देने की तैयारी में है। संगठन की नई टीम बनने के बाद इन नियुक्तियों पर औपचारिक मुहर लगाई जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, जिन नेताओं के नाम चर्चा में हैं, उनमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, अशोक परनामी, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत भारद्वाज, मुकेश दाधीच सहित करीब डेढ़ दर्जन नेता शामिल हैं।

महिला व युवा चेहरों को भी मौका
इस सूची में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अलका मूंदड़ा, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, चंद्रकांत मेघवाल, हरिराम रणवां, निहालचंद, रामहेत यादव, सुशील कटारा, कुलदीप धनकड़, नारायण मीणा के नाम भी सामने आए हैं। इसके अलावा कैलाश मेघवाल, अजयपाल सिंह, पुष्प जैन जैसे वरिष्ठ नेताओं पर भी विचार चल रहा है।

विशेष चर्चाएं और संगठन में बदलाव
चर्चा है कि एक या दो मंत्रियों को भी संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है। साथ ही शाहपुरा परिवार की सदस्य रत्नाकुमारी और मधु कुमावत (सीकर) भी रेस में हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ इन नियुक्तियों को लेकर वरिष्ठ नेताओं से राय-मशविरा कर रहे हैं। कुछ नेता सरकार में जिम्मेदारी चाहते हैं, जबकि कई संगठन में बने रहना पसंद कर रहे हैं। वहीं, कुछ वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय टीम में भूमिका देने का भी सुझाव दिया है।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News