सवाई माधोपुर में पैंथर ने 7 वर्षीय बालक को उतारा मौत के घाट
Friday, Dec 12, 2025-01:56 PM (IST)
सवाई माधोपुर। मुख्यालय के पुराने शहर स्थित रामद्वारा इलाके में गुरूवार देर शाम एक दुखद हादसा हो गया। यहां पर स्थित मंदिर से वापस आते समय एक वन्यजीव पैंथर ने सात वर्षीय बालक को अपना शिकार बना कर मौत के घाट उतार डाला। यह घटना शहर रामद्वारा इलाके के आटीला हनुमान मंदिर के पास का बताई जा रही है। यहां सात वर्षीय बालक और उसके पिता हनुमान मंदिर से पूजा कर वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे, उसी समय अचानक पीछे से वन्यजीव पैंथर ने बालक के ऊपर हमला बोल दिया और मौत के घाट उतार दिया। वहीं, आवाज सुनकर बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे बालक के शव को पैंथर से छुड़वाया। वहीे, सूचना के बाद वन विभाग के डीएफओ मानस सिंह, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।
इस घटना को लेकर मृतक बालक के पिता रामजीलाल ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ बालाजी के मंदिर पर पूजा करने गया था और वापस आते समय उसके साथ चल रहे उसके साथ वर्षीय बेटे को पीछे से आकर टाइगर उठा ले गया। घटना की सूचना लगते ही बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से टाइगर के कब्जे से बालक के शव को छुड़वाया। मृतक बालक के पिता का कहना हे कि इस घटना के बाद वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन देर तक मौके पर वन विभाग का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। वहीं, गुस्साए परिजनों ओर बस्ती के लोग बालक के शव को अपने साथ घर ले गए और मुआवजे की मांग पर अड़ गए।
इस घटना को लेकर जिला कलेक्टर कानाराम ने कहा कि आज जंगल क्षेत्र में पैंथर के हमले में एक बालक की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी नियमों के अनुसार जो भी मदद होगी वह दी जाएगी। वही, रणथंभौर डीएफओ मानस सिंह का कहना हे कि आज जिस प्रकार की घटना हुई है वह बहुत ही दुखद है। डीएफओ ने कहा कि परिजनों को हर संभव नियमों के अनुसार मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह क्लियर है कि बालक पर पैंथर ने ही हमला किया हैं। जहां पैंथर का इलाका है वहां एक मंदिर है जहां ये लोग पूजा करने जाते हैं। मंदिर के पार एक हैंडपंप है जहां पैंथर का मूवमेंट था ऐसे में पैंथर ने बालक पर हमला कर दिया और बालक की मौत हो गई।
