दयोदय एक्सप्रेस में ‘सांप’ देख मचा हड़कंप, जांच में निकला रबर का खिलौना
Monday, Jan 19, 2026-01:07 PM (IST)
कोटा। कोटा रेलवे स्टेशन आ रही दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यात्रियों ने ट्रेन के एसी कोच के अंदर एक सांप होने की सूचना दी। सांप की खबर फैलते ही यात्रियों में दहशत फैल गई। कई यात्री घबराकर अपनी सीट छोड़कर इधर-उधर भागने लगे, वहीं कुछ यात्रियों ने तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोटा रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों के साथ प्रसिद्ध स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को मौके पर बुलाया गया। ट्रेन के कोटा स्टेशन पहुंचने से पहले ही स्नेक कैचर और आरपीएफ प्लेटफॉर्म पर मौजूद हो गए और पूरी सतर्कता के साथ ट्रेन का इंतजार किया गया।
जैसे ही दयोदय एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची, सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन के एसी कोचों की गहन तलाशी शुरू की गई। यात्रियों की ओर से बताया गया था कि एसी कोच A1 और A2 में सांप देखा गया है। इस सूचना के आधार पर दोनों कोचों को खाली कराकर बारीकी से जांच की गई। सीटों के नीचे, बर्थ, वॉशरूम और गलियारों तक को सावधानीपूर्वक देखा गया, लेकिन काफी देर तक कोई जीवित सांप नजर नहीं आया।
तलाशी के दौरान कुछ समय बाद यात्रियों को राहत मिली, जब पता चला कि जिस सांप को देखकर दहशत फैल गई थी, वह असल में रबर से बना नकली सांप था। जांच में सामने आया कि एक बच्चा करीब डेढ़ फीट लंबे रबर के सांप से खेल रहा था, जिसे देखकर यात्रियों ने असली सांप समझ लिया और हड़कंप मच गया।
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि उन्हें दयोदय एक्सप्रेस में सांप होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे तुरंत स्टेशन पहुंचे। ट्रेन के आने पर एसी कोचों की पूरी जांच की गई, लेकिन कोई असली सांप नहीं मिला। बाद में यह स्पष्ट हुआ कि वह केवल खिलौना था।
घटना के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की कि अफवाहों से बचें और ऐसी किसी भी स्थिति में तुरंत लेकिन शांत रहते हुए कर्मचारियों को सूचना दें। जांच पूरी होने के बाद दयोदय एक्सप्रेस को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
