जी. आर. ग्लोबल एकेडमी में मोटिवेशनल सत्र का आयोजन
Sunday, Nov 23, 2025-09:03 AM (IST)
जयपुर। बेनाड़ रोड़ स्थित जी. आर. ग्लोबल एकेडमी में शनिवार को मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीबी के एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत और विशिष्ट अतिथि लेखक एवं रंगकर्मी अमित शर्मा रहे।

मुख्य अतिथि सारस्वत ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई और स्कूलिंग के दौरान बच्चे तनाव न लें, परिजन उनकी बात सुनें, स्कूल उनकी काउंसलिंग करें और सीनियर बच्चे जूनियर की बुलिंग बिल्कुल नहीं करें।
विशिष्ट अतिथि अमित शर्मा ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बच्चों ने चार युगों को दर्शाता नृत्य नाटक युगांतर प्रस्तुत किया!

स्कूल के प्रबंध निदेशक जगदीश पूनिया और प्रिसंपल अजय कुमार गुप्ता ने अतिथियों का अभिनंदन किया। इस दौरान स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. कणिका पूनिया, सांस्कृतिक प्रभारी सुमन शेखावत समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
