मनोज मीणा ने अब डूंगरी बांध पर ठोकी ताल, नरेश मीणा समेत इन नेताओं का मिला साथ
Friday, Nov 21, 2025-03:43 PM (IST)
जयपुर। करौली जिले में बनने जा रहे डूंगरी बांध के विरोध में अब मनोज मीणा भी उतर चुके हैं। गौरतलब है कि निजा मोदी स्कूल में हुए अमायरा केस में उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए मुकेश जबरदस्त भूमिका निभा रहे हैं जिसको लेकर वो 22 नवंबर को बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं, लेकिन इसी के साथ वो अब डूंगरी बांध के विरोध में आयोजित हो रही महापंचायत भी में भी शामिल हो रहे हैं।
आपको बता दें कि करौली जिले के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत जोड़ली में आज डूंगरी बांध के विरोध में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय संघर्ष समिति ने आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है। करीब 72 बीघा क्षेत्र में महापंचायत के लिए बैठक व्यवस्था की गई है, जहां एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान है।
पूर्व सरपंच भरतलाल मीणा की अध्यक्षता में गठित कोर कमेटी ने बैठक कर आयोजन की अंतिम रूपरेखा तय की थी। इस बैठक में कार्यकर्ताओं को वाहन पार्किंग, महिला और पुरुषों की अलग बैठक व्यवस्था, पेयजल व अन्य सुविधाओं के प्रबंधन जैसी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। समिति ने स्पष्ट किया कि मंच से किसी भी प्रकार का राजनीतिक भाषण प्रतिबंधित रहेगा और केवल डूंगरी बांध को रद्द किए जाने संबंधी मुद्दों पर ही चर्चा होगी। इस महापंचायत की तैयारी बैठक में पूर्व प्रधान भरतलाल बैरवा, मुकुंदराज, नेमीचंद मीणा, रामराज बैरवा, रामनाथ पटेल और गंगाराम खानपुर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
महापंचायत में संभावित भारी भीड़ को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सपोटरा डीएसपी सुनील कुमार और थाना प्रभारी अबजीत कुमार पुलिस बल के साथ स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आयोजन समिति को सुरक्षा मानकों के पालन और पार्किंग तथा भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
महापंचायत में कई दिग्गज नेताओं और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के शामिल हो रहे हैं। इनमें मनोज मीणा, नरेश मीणा समेत किसान नेता राकेश टिकैत, राजेंद्र गुढ़ा, प्रहलाद गुंजल, पूर्व मंत्री रमेश मीणा, सांसद हरीश मीणा, भजनलाल जाटव, विधायक इंदिरा मीणा और रामकेश मीणा जैसे प्रमुख जनप्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं।
यह महापंचायत न केवल डूंगरी बांध के विरोध में एक बड़ी जन आक्रोश की अभिव्यक्ति होगी, बल्कि प्रशासन और स्थानीय समुदाय के बीच संवाद के नए आयाम भी स्थापित कर सकती है। धन्यवाद।
