फलोदी में बड़ा सड़क हादसा: सीएम, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

Monday, Nov 03, 2025-04:16 PM (IST)

जयपुर। फलोदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में भारत माला एक्सप्रेस वे पर रविवार देर शाम को एक भीषण सड़क दुर्घटना में 15  लोगों की मोत हो गई। साथ ही दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल लाया गया। साथ ही मृतकों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया।

 

इस दॊरान जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल व पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने मौके पर मौजूद रहकर अस्पताल में शवों को रखवाया। जहां इन शवो का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इन मृतकों में 7 लोग एक ही परिवार के हैं। जबकी 3 अन्य परिवार से हैं। कुल 10 शवों को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया। जबकी 5 शवों को एम्स अस्पताल में रखवाया गया। दो गंभीर घायलों का इलाज जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में चल रहा है।

 

इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संवेदना प्रकट की। पीएमओ की तरफ से इस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाए और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News