मदन दिलावर ने किया ‘माधव सभागार’ और लिफ्ट का लोकार्पण, कूड़ेदान की जगह बना आधुनिक सभागार

Tuesday, Nov 04, 2025-07:26 PM (IST)

जयपुर | शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के कार्यालय में नवनिर्मित सभागार एवं लिफ्ट का लोकार्पण किया | नवनिर्मित सभागार का नाम माधव सभागार रखा गया है | सभागार की कुल क्षमता 40 लोगों के बैठने की है | सभागार के निर्माण पर 35 लाख रुपये की लागत आयी है | जिस जगह सभागार का निर्माण किया गया है वो पहले कूड़ेदान था, जिसे अभी आधुनिक शुविधाओं सें युक्त सभागार  के रूप में परिवर्तित किया गया है |
 
इससे पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने भूतल पर नवनिर्मित एलीवेटर ( लिफ्ट ) का भी लोकार्पण किया 
मदन दिलावर ने इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा की ये सभागार बहुत सुन्दर बना है, जो सभी प्रकार की बैठके आयोजित करने के लिए उपयोगी साबित होगा| भवन में ऐसे लोग भी आते है जो सीढ़िया चढ़ने में सक्षम नहीं होते है | ऐसे लोगों के लिए नवीन एलीवेटर ( लिफ्ट ) प्रारम्भ होने सें बहुत लाभ होगा | लोग आसानी सें भवन के सभी कक्षों में पहुंच सकेंगे |
 
इस अवसर पर सभागार निर्माण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सुमित तिवारी, अधिशाषी अभियंता, समग्र शिक्षा, महाराजा सक्सेना, सहायक अभियंता, समग्र शिक्षा तथा ओपन स्कूल के सहायक निदेशक गिरिराज गुप्ता, बेसिक कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर अक्षिता शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया | 
कार्यक्रम में शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल, विशिष्ट शासन सचिव विश्व मोहन शर्मा,निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीता राम जाट, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा एवं राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की निदेशक डॉ अनुपमा जोरवाल, निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा मनीष गोयल, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की सचिव डॉ अरुणा शर्मा उपस्थित थे |

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News