डोटासरा पर शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप, मदन दिलावर ने दिया करारा जवाब

Wednesday, Oct 01, 2025-07:46 PM (IST)

जयपुर । शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अपने जन्मदिवस पर भी झूठ और धूर्त बातें केवल गोविन्द डोटासरा ही कर सकते हैं। कांग्रेस की राजनीति भ्रष्टाचार और पाखंड का दूसरा नाम है। मदन दिलावर ने कहा कि डोटासरा का घमंड उस दिन चकनाचूर हो जाना चाहिए था, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने खुले मंच से स्वीकार किया था कि तबादलों में खुलेआम पैसों का खेल चलता है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार में तबादले पूरी तरह पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर हो रहे हैं, जबकि कांग्रेस शासनकाल में डोटासरा जैसे नेताओं ने शिक्षा विभाग को लूट का अड्डा बना दिया था। उन्होंने कहा कि गोविन्द डोटासरा की सबसे बड़ी पीड़ा यही है कि सत्ता से बाहर होने के बाद अब उन्हें भ्रष्टाचार करके पैसे खाने का मौक़ा नहीं मिल रहा। उन्होंने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि डोटासरा की राजनीति पैसों और पोस्टिंग के कारोबार पर टिकी रही है। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल रिपोर्ट ने भी पुष्टि की है कि तबादलों में भ्रष्टाचार के मामलों में कांग्रेस शासनकाल में राजस्थान पूरे देश में नम्बर एक पर रहा।

उन्होंने डोटासरा को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि राक्षसों को हमेशा शस्त्रों से डर लगता है। डोटासरा जी, भारत की संस्कृति में शस्त्र पूजन की परंपरा आदिकाल से रही है और आगे भी रहेगी। कांग्रेस चाहे कितनी भी आपत्ति उठाए, हमारी परंपराओं को कोई रोक नहीं सकता।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News