जयपुर में ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी: 8 से 11 जनवरी तक सेना की ताकत, तकनीक और शौर्य का भव्य प्रदर्शन
Wednesday, Jan 07, 2026-09:34 AM (IST)
जयपुर | भारतीय सेना की सप्त शक्ति कमान 78वें सेना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत जयपुर स्थित भवानी निकेतन कैंपस में 08 जनवरी 2026 से चार दिवसीय ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रही है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य सैन्य -नागरिक संबंधों को सुदृढ़ करना, आम नागरिकों को सेना की आधुनिक क्षमताओं से प्रत्यक्ष परिचित कराना तथा युवाओं को सेवा, अनुशासन और राष्ट्रीय दायित्व के मूल्यों से प्रेरित करना है।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया जाएगा। उनकी गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान करेगी तथा भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने वाली पहलों के लिए राज्य नेतृत्व के समर्थन को रेखांकित करेगी। चार दिवसीय इस आयोजन में अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति संभावित है, इनमें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी तथा राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान वे सेना के जवानों, एनसीसी कैडेट्स, विद्यार्थियों एवं आमजन से संवाद करेंगे।
प्रदर्शनी में आगंतुकों को भारतीय सेना की ऑपरेशनल एवं तकनीकी क्षमताओं का व्यापक प्रदर्शन देखने को मिलेगा, जिसमें मेकैनाइज़्ड प्लेटफॉर्म, आर्टिलरी सिस्टम्स, इन्फेंट्री के हथियार, मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) तथा उन्नत संचार उपकरण शामिल हैं। इंटरएक्टिव स्टॉल और सैनिक सहभागिता क्षेत्र नागरिकों को सेना की पेशेवर दक्षता, अनुशासन और परिचालन तत्परता को निकट से देखने का अवसर प्रदान करेंगे। इस प्रदर्शनी में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सशक्त क्षमताओं का प्रतीक रहे अत्याधुनिक उपकरणों का भी भव्य प्रदर्शन किया जाएगा, जो हमारी सामरिक दक्षता और तकनीकी सामर्थ्य को रेखांकित करेगा।
भारतीय सेना जयपुर के समस्त नागरिकों से इस विशिष्ट आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान करती है, जो 78वें सेना दिवस से पूर्व राष्ट्रीय सेवा, सैन्य - नागरिक सद्भाव और देशभक्ति की भावना को सशक्त रूप से प्रदर्शित करता है।
