जयपुर के युवा रंगकर्मी जितेंद्र शर्मा बने मिस्टर भारत-2025, “नशा मुक्त भारत” का संदेश दिया
Monday, Sep 08, 2025-03:07 PM (IST)

जयपुर । राजधानी जयपुर के युवा रंगकर्मी और संस्कृति कर्मी जितेंद्र शर्मा ने दिल्ली-गुड़गांव स्थित पांच सितारा होटल क्राउन प्लाज़ा में आयोजित ग्रैंड फिनाले में मिस्टर भारत-2025 का खिताब जीत लिया। इस प्रतिष्ठित एलआईटी मॉडलिंग प्रतियोगिता के फिनाले में ब्रिटिश अभिनेता व फिटनेस मॉडल जैशन शाह (फिल्म हीरामंडी फेम) ने उन्हें मिस्टर भारत का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।
देशभर से 500 से अधिक प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद जितेंद्र ने यह खिताब अपने नाम किया। फिनाले में चार राउंड हुए- रैंप वॉक, एथनिक वियर, वेस्टर्न वियर और टैलेंट राउंड। जितेंद्र ने रैंप वॉक के दौरान अपने सामाजिक सरोकारों को प्रस्तुत किया, एथनिक वियर में जयपुर की ग्रामीण संस्कृति का रंग दिखाया और वेस्टर्न लुक में ज्यूरी को प्रभावित किया।
सबसे अलग पहचान उन्हें टैलेंट राउंड में मिली, जहां उन्होंने “नशा मुक्त भारत” का संदेश देने के लिए अपने पूरे शरीर पर चिकित्सकीय सफेद पट्टियाँ बांधकर अनूठी प्रस्तुति दी। अंतिम राउंड में ज्यूरी के सवाल—“शरीर की ताकत और भावनात्मक ताक़त में कौन-सी ज्यादा महत्वपूर्ण है?”—का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “भावनात्मक ताक़त से ही सबकुछ पाया जा सकता है, इसलिए वही सबसे महत्वपूर्ण है।” उनके संदेश और जवाब ने निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और उन्हें विजेता घोषित किया गया। मिस्टर भारत-2025 का खिताब जीतने पर जीतेंद्र को 10 लाख रुपये तक के मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट्स प्रदान किए गए।
विजेता बनने के बाद भावुक जितेंद्र ने कहा—“मिस्टर भारत मेरे लिए खास है क्योंकि इसका उद्देश्य ‘ब्रेक फ्री फॉर एडिक्शन’ है। मैं लंबे समय से नशा मुक्ति और सामाजिक जागरूकता पर अपने नाटकों के जरिए संदेश देता रहा हूं और अब यह मंच भी उसी दिशा में काम करने का अवसर बनेगा।” गौरतलब है कि मलवा गांव (जयपुर) के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले जितेंद्र शर्मा एक दशक पहले ग्रासिम मिस्टर इंडिया के टॉप 30 में भी चुने जा चुके हैं। उस दौर में उन्होंने डीनो मोरिया और जॉन अब्राहम जैसे सितारों के साथ रैंप पर वॉक की थी। वे राजस्थान विश्वविद्यालय से शास्त्रीय संगीत में स्नातकोत्तर टॉपर रहे हैं और कथक, तबला व नाट्य कला में भी उच्च शिक्षा प्राप्त की है। वर्तमान में वे जयपुर में शुभ विचार संस्था के माध्यम से सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं और समाज को कला व संस्कृति के जरिए सकारात्मक संदेश दे रहे हैं।