राजस्थान विधानसभा में ‘जग्गा जासूस’ विवाद, विपक्ष का हंगामा

Wednesday, Sep 10, 2025-12:23 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का सत्र आज सुबह 11 बजे शुरू होते ही हंगामेदार हो गया। सदन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस विधायक ‘जग्गा जासूस’ लिखी टोपी पहनकर पहुंचे और भजनलाल सरकार पर विपक्ष की जासूसी कराने का आरोप लगाया। इस दौरान विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया और सदन शुरू होते ही नारेबाजी करते हुए वेल में आ गया।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विपक्षी लॉबी में कैमरे लगाना निजता के अधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने सवाल उठाया कि ये कैमरे कब और किस मकसद से लगाए गए, क्या इसके लिए इंटेलिजेंस की अनुमति ली गई, और इसका एक्सेस कहां तक है?। सदन के कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष में इस मसले को उठाया. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा ना पक्ष लॉबी में कैमरे लगाना हमारी निजता के अधिकार का उल्लंघन है. यह कैमरे कब लगे और किस मकसद से लगाए गए हैं? क्या इसके लिए इंटेलिजेंस की परमिशन ली गई है? इसका एक्सेस कहां-कहां है और यह जासूसी कहां से चल रही है? इस पर स्पीकर ने कहा कि जब से विधानसभा बनी है तब से कैमरे लगे हुए हैं. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा जो आसान से व्यवस्था मांग रहे हैं वे ही आसान की व्यवस्था का उल्लंघन कर रहे हैं
वहीं, उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देवनानी की सराहना करते हुए कहा, “मुश्किल वक्त कमांडो सख्त।” उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी स्पीकर ने सदन को सुचारू रूप से चलाया है।
देवनानी ने कहा कि वे किसी दबाव में नहीं आते और सदन की कार्यवाही केवल नियमों के आधार पर ही चलेगी।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News