RMSCL की ओर से प्रदेशभर में चिकित्सा संस्थानों एवं औषधि भण्डार गृहों का निरीक्षण

Saturday, May 17, 2025-05:07 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन की ओर से दवा आपूर्ति प्रबंधन को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से प्रदेशभर में औषधि भण्डार गृहों एवं चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। आरएमएससीएल की प्रबंध निदेशक ​नेहा गिरि के निर्देशन में किए जा रहे इन निरीक्षणों के तहत मुख्यालय से टीमें विभिन्न जिलों का दौरा कर औषधियों की उपलब्धता, लू तापघात प्रबंधन, ऑक्सीजन की उपलब्धता, उपकरणों का रख रखाव एवं विभागीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का सघन परीक्षण कर रही हैं। निरीक्षण की कड़ी में कार्यकारी निदेशक लॉजिस्टिक डॉ. कल्पना व्यास एवं जयपुर प्रथम के संजय शर्मा द्वारा राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल कोटपूतली एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारियों व विभागीय कार्मिकों को निःशुल्क दवा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, लू तापघात प्रबंधन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए तथा चिकित्सा संस्थानों में लू तापघात से बचाव व नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई।

कार्यकारी निदेशक ने क्षेत्र में हीटवेव से बचाव एवं उपचार के लिए बेहतर प्रबंधन बनाए रखने के साथ ही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं विभागीय  कार्मिकों को अलर्ट मोड और प्रो-एक्टिव एप्रोच के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण केंद्रों पर कार्यरत समस्त फार्मासिस्ट को दवा वितरण में किसी तरह की कमी नहीं रखने और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में भी निर्देश दिए। डॉ. व्यास  ने कहा कि चिकित्सालय में औषधि की उपलब्धता के साथ ही आवश्यक उपकरणों की क्रियाशीलता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। कोई भी उपकरण खराब हो तो उसका तत्काल मेंटीनेंस कराएं। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर कोई भी लापरवाही या कमी सामने आती है तो  चिकित्सा संस्थान के प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आरएमआरएस फण्ड का उपयोग किया जा सकता है। 

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी भी ली
डॉ. व्यास ने चिकित्सा अधिकारियों से संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य गतिविधियों, विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्धारित कार्य योजना अनुसार नियमित टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने हेतु सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News