राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने किया ‘सुरमन संस्थान’ का दौरा, अनाथ बच्चों से की भावनात्मक मुलाकात
Monday, Nov 03, 2025-07:34 PM (IST)
जयपुर । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सोमवार को अनाथ और बेसहारा बच्चों के लिए स्थापित 'सुरमन संस्थान बाल आश्रम' पहुंचे। उन्होंने वहां परित्यक्त, वंचित बच्चों से संवाद किया और उन्हें खूब पढ़ने और जीवन में निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होने बच्चों को चॉकलेट और उपहार भी बांटे।
राज्यपाल ने कहा कि बच्चे किसी भी देश का भविष्य होते हैं। उन्हें सभी स्तरों पर विकास के समान अवसर कैसे मिले, इसके लिए समाज में मिलकर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने निराश्रित बच्चों के चारित्रिक और बौद्धिक विकास के लिए भी सतत कार्य किए जाने पर जोर दिया।
इससे पहले 'सुरमन संस्थान' पहुंचने पर राज्यपाल बागडे का संस्था की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने अभिनंदन किया। राज्यपाल ने संस्था के प्रयासों की सराहना की।
