Khadi खरीदने वालों की हुई मौज! सरकार ने हटाई 50% तक की छूट पर लगी रोक

Sunday, Nov 02, 2025-03:32 PM (IST)


जयपुर। राजस्थान में खादी खरीदने वालों की मौज हो गई है और साथ ही खादी बनाने वाली संस्थाओं को भी बड़ी राहत मिली है, क्योंकि राज्य सरकार ने इन संस्थाओं को बकाया भुगतान का हिस्सा जारी कर दिया है जिसके चलते संस्थाओं ने फिर से 50% की छूट शुरू कर दी है। ऐसे में अब 30 जनवरी तक मोदी-नेहरू जैकेट, कोटा डोरिया, सूती और ऊनी खादी उत्पादों पर ग्राहकों को आधे दाम में खरीद का मौका मिल गया है।

राजस्थान सरकार द्वारा खादी बनाने वाली संस्थाओं को बकाया भुगतान करने के बाद खादी संस्थाओं को बड़ी राहत मिली है। इसके बाद खादी संस्थाओं ने फिर से 50 प्रतिशत की छूट शुरू कर दी है। अब 30 जनवरी तक मोदी-नेहरू जैकेट, कोटा डोरिया, सूती और ऊनी खादी उत्पादों पर ग्राहकों को आधे दाम में खरीद सकते हैं।

दरअसल, 2 अक्टूबर पर सरकारी घोषणा के बाद भी छूट नहीं दिए जाने इसके बाद राजस्थान सरकार हरकत में आई। जिसके बाद खादी संस्थाओं को एक वर्ष का 40 प्रतिशत भुगतान देने पर सहमति बनी। शेष दो वर्षों के अटके भुगतान को जल्द निपटाने के आश्वासन के बाद खादी संस्थाएं राजी हो गईं। इसके साथ ही ग्राहकों को खादी के कपड़ों की खरीद पर फिर से 50 प्रतिशत की छूट दी जाने लगी। अब 30 जनवरी यानि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि तक खादी प्रेमियों को पूरे राजस्थान में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

राजस्थान में उत्पादित खादी के उत्पादों की खरीद पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मोदी-नेहरू जैकेट, कोटा डोरिया सहित सूती, ऊनी और पॉली-खादी के उत्पादों पर यह लाभ 30 जनवरी यानि शहीद दिवस तक उपलब्ध रहेगा।

दरअसल, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ से जुड़ी खादी संस्थाओं को राज्य सरकार से 100 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं मिल रहा था। वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 का भुगतान बकाया था। इसी कारण गांधी जयंती से छूट देना बंद कर दिया गया था। यह छूट आजादी के बाद से लगातार दी जा रही थी। 

हालांकि, 25 अक्टूबर को सरकार और खादी संस्थाओं की बैठक में 2023-24 का 40 प्रतिशत भुगतान करने पर सहमति बनी। इसके बाद खादी संस्थाओं ने उसी दिन यानी 25 अक्टूबर को पुनः 50 प्रतिशत की छूट शुरू कर दी। अभी 2022-23 की ऑडिट पूरी हो चुकी है, जबकि 2024-25 की ऑडिट बाकी है। 2023-24 के शेष 60 प्रतिशत भुगतान को भी जल्द निपटाने का आश्वासन सरकार ने दिया है।

आपको बता दें कि पूरे देश में केवल राजस्थान सरकार ही खादी के कपड़ों की खरीद पर 35 प्रतिशत तक की छूट देती है, जबकि केंद्र सरकार की ओर से 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलती है। अन्य राज्यों में यह छूट केवल 10 से 15 प्रतिशत तक ही सीमित है। इस प्रकार राजस्थान और केंद्र सरकार की संयुक्त छूट से कुल 50 प्रतिशत का लाभ ग्राहकों को मिलता है।

वर्तमा में खादी ग्रामोद्योग में बनी मोदी-नेहरू जैकेट की कीमत 3000 रुपए है, जो अब छूट के बाद 1500 रुपए में उपलब्ध हो रही है। प्लेन जैकेट 2000 रुपए, ऊनी जैकेट 3400 रुपए, खादी ऊनी कोट 5000 रुपए, कुर्ता 1100 रुपए, पायजामा 900 रुपए, गांधी टोपी 80 रुपए, सूती गमछा 350 रुपए और साड़ी 1780 रुपए में मिल रही है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News