नमो मैराथॉन में युवाओं का उत्साह, नशामुक्ति और फिटनेस का संदेश

Monday, Sep 22, 2025-04:26 PM (IST)

झालावाड़ । फिट इंडिया आंदोलन एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत रविवार को गढ़ परिसर से विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल तक नमो मैराथॉन का आयोजन किया गया। राजकीय खेल संकुल में नमो मैराथॉन का समारोहपूर्वक समापन किया गया।

नमो मैराथॉन को नगर परिषद् झालावाड़ के सभापति प्रदीप सिंह राजावत, जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ ने हरी झंडी दिखाकर गढ़ पैलेस से रवाना किया, जो बड़ा बाजार, मोटर गैराज, सुभाष सर्किल होते हुए राजकीय खेल संकुल पहुंच कर सम्पन्न हुईं। इस दौरान आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा व जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने युवा पीढ़ी को फिट रहने, नशे से दूर रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया की थीम को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाते हुए नमो मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों एवं उपस्थित युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा स्टेडियम की उत्कृष्ट खेल सुविधाओं की सराहना की।

इस पर जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, जिला खेल अधिकारी डॉ. कृपाशंकर शर्मा, प्रकाश वर्मा, संजय वर्मा, यतन यादव, ज्योति शर्मा, शुभम अग्रवाल और शंभू लोधा, फिजिकल डिप्टी जयपाल सिंह, नशामुक्त अभियान के प्रभारी कृष्ण मोहन देवड़ा, स्काउट प्रभारी हेमंत चौरसिया, स्काउट्स रवि मोदी मौजूद रहे। मैराथॉन में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकगण, बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों के खिलाड़ी तथा युवाओं ने भाग लेकर उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। मंच संचालन डॉ. अलीम बैग ने किया।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News