सीमावर्ती जिलों के हर गांव-ढाणी को सड़कों से जोड़ा जाएगा: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
Saturday, May 17, 2025-06:16 PM (IST)

जयपुर | राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य की सड़क परियोजनाओं की प्रगति, बजट योजना एवं भावी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे सभी जिलों के प्रत्येक गांव और ढाणी को पक्की सड़कों से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों की सभी बसावटों को प्राथमिकता के आधार पर सड़क सुविधा से जोड़ा जाए ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो और सुरक्षा की दृष्टि से भी इन क्षेत्रों में मजबूत आधारभूत ढांचा तैयार किया जा सके।इन सड़कों के माध्यम से दूरस्थ ग्रामीण बसावटों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए और बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।