उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अक्षरधाम मंदिर में किए दर्शन, महिला सम्मेलन में कहा - “महिलाओं को मिले समान अवसर”
Saturday, Oct 04, 2025-09:07 PM (IST)

जयपुर । वैशाली नगर स्थित स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर के 20वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित महिला सम्मेलन में शनिवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की। सम्मेलन में भाग लेने से पूर्व उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम की शुरुआत उपमुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलन कर की। इस अवसर पर आयोजित संस्कृति दर्शन प्रदर्शनी का भी उन्होंने अवलोकन किया। बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अपने संबोधन में दिया कुमारी ने कहा कि, “बच्चों ने भारतीय संस्कृति को सजीव करने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो न केवल मनोरंजक थे बल्कि प्रेरणादायक भी थे।” उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और इस दिशा में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका सीधा लाभ महिलाओं को मिल रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “भारतीय संस्कृति में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। जब महिलाएं आगे बढ़ेंगी, तभी समाज और राष्ट्र का समुचित विकास संभव है।”
उन्होंने समाज से बेटा-बेटी में भेदभाव खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि बेटियों को भी बेटों की तरह समान अवसर मिलने चाहिए। “हमारी योजनाओं का केंद्र बिंदु महिलाएं हैं, और यही हमारी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस पावन अवसर पर प्रकट ब्रह्मस्वरूप परम पूज्य महंत स्वामी महाराज के जयपुर आगमन पर उनको वंदन किया। कार्यक्रम में जस्टिस अभिलाषा कुमारी जी उपस्थिति रहीं।