कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में झोटवाड़ा को मिली ‘High Tension, No Tension’ की सौगात
Sunday, Aug 17, 2025-03:18 PM (IST)

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में झोटवाड़ा को मिली ‘High Tension, No Tension’ की सौगात
जयपुर : बहुत-बहुत धन्यवाद आपका। हम लोग 22 साल से यहां रह रहे हैं और हाइटेंशन लाइन से बहुत परेशान थे और आज हम बहुत खुश हैं कि हमारा सपना पूरा हो रहा ... हाइटेंशन No Tension. जी हां.. ये हकीकत है, झोटवाड़ा में... ये वाक्या हुआ जब क्षेत्र की जनता से कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ मिलने गए। झोटवाड़ा में कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार और लोकप्रिय भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के यशस्वी नेतृत्व में High Tension खत्म, सुरक्षित विद्युत सप्लाई होगी शुरू।
₹15.75 करोड़ की लागत से 132 केवी हाईटेंशन लाइन जल्द भूमिगत होगी।
मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने हाइटेंशन लाइन एरिया का निरीक्षण किया और कहा कि ₹15.75 करोड़ का बजट पहली बार इस जनहितैषी कार्य के लिए मंजूर हुआ। यहां सड़क, पानी समेत समस्त मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, झोटवाड़ा में हाइटेंशन लाइन की समस्या वर्षों पुरानी थी। यह कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्रवासियों को High Tension, No Tension की सौगात मिलेगी।