जिला कलक्टर ने किया ग्राम पंचायत हिम्मतगढ़ शिविर का औचक निरीक्षण

Thursday, Jul 10, 2025-10:58 AM (IST)

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा

*जिला कलक्टर ने किया ग्राम पंचायत हिम्मतगढ़ शिविर का औचक निरीक्षण*

झालावाड़, 09 जुलाई ओमप्रकाश शर्मा । राज्य सरकार द्वारा 24 जून से 9 जुलाई तक चलाये जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत बुधवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने ग्राम पंचायत हिम्मतगढ़ में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया
इस दौरान उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों के काउन्टर पर जाकर किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने शिविर में खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों की ईकेवाईसी करवाने, अधिक से अधिक संख्या में मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करने, खाद्य सुरक्षा योजना से अपात्र लोगों से स्वैच्छा से नाम हटवाने, मंगला पशु बीमा योजना के तहत बीमा करवाने सहित राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों के सीमा ज्ञान, पत्थरगढ़ी, बंटवारा, नाम शुद्धीकरण आदि कार्य करवाने के निर्देश दिए।
*सुनी आमजन की समस्याएं*
शिविर के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएं सुनी तथा उनके निस्तारण के संबंध में स्थानीय तहसीलदार, विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
यह भी थे मौजूद:-एसडीएम दिनेश कुमार मीणा, तहसीलदार जगदीश सिंह झाला, प्रशासक लीला बाई दांगी, ग्राम विकास अधिकारी समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण मौजूद थे.
 


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News