जैसलमेर बस दुखांतिका पर सीएम ने दिखाई संवेदनशीलता,बैठक छोड़ तुरंत पहुंचे घटनास्थल

Wednesday, Oct 15, 2025-10:36 AM (IST)

जैसलमेर बस दुखांतिका पर सीएम ने दिखाई संवेदनशीलता,बैठक छोड़ तुरंत पहुंचे घटनास्थल

जयपुर/जैसलमेर । राजस्थान के जैसलमेर में जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर 3.30 बजे चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई थी। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों समेत 20 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। मु्ख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जैसलमेर बस हादसे का जैसे ही पता चला तो मामले की गंभीरता को देखते हुए दोपहर बाद हो रही कोपरेटिव कोड की बैठक को बीच में ही समाप्त कर जैसलमेर हादसे की जानकारी लेने में जुट गए। इस बैठक में  मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ,गौतम दक एंव उच्च अधिकारी थे मौजूद । सीएम भजनलाल ने संवेदनशीलता दिखाते है तुरंत फ़ैसला लेकर जैसलमेर जाने का निर्णय लिया । इस दौरान सीएम  ने सचिवालय कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में भी दो मिनट केवल हाज़िरी लगाई और सभी को बताया कि जैसलमेर के दुखद हादसे के कारण मुझे जैसलमेर निकलना है। इस दौरान सीएम लगातार जैसलमेर के अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए दिशा निर्देश देते रहे। घटना की गंभीरता और घायलों की स्थिति को देखते हुए सीएम ने अधिकारियों को जैसलमेर से जोधपुर में घायलों की सुगम पहुंच के लिए ग्रीन कोरिडोर बनाने के निर्देश दिए। सीएम में राहत और बचाव कार्य के लिए भारतीय सेना एंव स्थानीय नागरिकों के द्वारा की गई मदद और राहत कार्यों पर पीठ भी थपथपाई। जैसलमेर में घटना का जायजा लेने के बाद सीएम जोधपुर पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को  खड़े रह कर गंभीरता से सुना और अधिकारियों को उच्च मेडिकल राहत के निर्देश दिए।  

चिकित्सकों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की 
मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से प्रत्येक मरीज की चिकित्सकीय रिपोर्ट आवश्यक संसाधनों की जानकारी विस्तार से प्राप्त की। बर्न यूनिट में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट, इंटेंसिव केयर बेड्स और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी भी ली। साथ ही निर्देश दिए कि विशेष चिकित्सकीय निगरानी दल (डेडिकेटेड डॉक्टर और नर्स) तैनात किया जाए ताकि 24 घंटे मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घायल के परिजन को अस्पताल में ठहरने, भोजन व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News