राजस्थान में ‘वन स्टेट वन इलेक्शन’ की ओर बड़ा कदम, सीएम भजनलाल शर्मा ने परिसीमन रिपोर्ट को दी मंजूरी

Saturday, Aug 23, 2025-01:28 PM (IST)

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को पंचायती राज एवं शहरी निकायों के परिसीमन और पुनर्गठन से जुड़ी दो सब कमेटियों की अनुशंषा रिपोर्ट को मंजूरी दे दी। इन रिपोर्ट्स को लेकर गठित मंत्रिगणों की सब-कमेटियों ने अपनी सिफारिशें मुख्यमंत्री को सौंपी थीं। 

मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद अब राजस्थान राज्य स्तर पर ‘वन स्टेट वन इलेक्शन’ की ओर तेजी से बढ़ सकेगा। यह कदम पंचायत और निकाय चुनावों को एकसाथ कराने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे राज्य में चुनावी प्रक्रिया सरल होगी और प्रशासनिक बोझ भी कम होगा। साथ ही चुनावों पर होने वाले भारी खर्च में भी कमी आएगी। राजनीतिक हलकों में इस फैसले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में इस पर और ठोस कार्ययोजना लागू की जा सकती है।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News