खाटूश्यामजी जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 4 गंभीर घायल
Monday, Jan 05, 2026-12:54 PM (IST)
जयपुर। सीकर जिले के रींगस-खाटूश्यामजी मार्ग पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण सवारी गाड़ी और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में मृतकों की पहचान गौरव सैनी, अजय सैनी (निवासी चौमूं पुरोहितान) और अजय देवंदा (निवासी रींगस) के रूप में हुई है। गौरव और अजय सैनी आपस में दोस्त थे और खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे थे, जबकि अजय देवंदा सवारी गाड़ी का चालक था।
घायलों को पहले रींगस और खाटूश्यामजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू कराया और दोनों वाहनों को थाने ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा और कम दृश्यता मानी जा रही है। मौसम विभाग ने भी अगले 3-4 दिनों तक कोहरे और कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की है। पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।
