bjp के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को पूर्व PM और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई
Saturday, Aug 16, 2025-04:49 PM (IST)

जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि, बताया राजनीति का अजातशत्रु
जयपुर, 16 अगस्त 2025। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मदन राठौड़ ने अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीति का अजातशत्रु बताते हुए कहा कि वे भारतीय राजनीति में विचार, शालीनता, संवाद और सिद्धांत के प्रतीक थे। उन्होंने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी और राजनीतिक मूल्यों तथा आदर्शों का एक उच्चतम मानक स्थापित किया।
राठौड़ ने आगे कहा, “अटल जी का जीवन सादगी, त्याग और राष्ट्रभक्ति से प्रेरित रहा। वे ऐसे सिद्धांतवादी नेता थे, जिन्होंने न केवल अपने पक्ष बल्कि विपक्षी सहयोगियों के बीच भी सम्मान और विश्वास अर्जित किया।” उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को उनके चरित्र, नेतृत्व और दूरदर्शिता से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। राठौड़ ने कहा, “हम सभी कार्यकर्ताओं की ओर से भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को कोटिशः नमन करता हूँ। उनका जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है।”
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।