भाजपा का मूल दायित्व जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान: कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़
Tuesday, Dec 02, 2025-04:43 PM (IST)
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय जयपुर में मंगलवार को उद्योग एवं वाणिज्य, खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी द्वारा कार्यकर्ता सुनवाई आयोजित की गई। कार्यकर्ता सुनवाई के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि पार्टी का मूल दायित्व है कि जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार अब नियमित रूप से पार्टी कार्यालय में सप्ताह में तीन दिन मंत्रियों एवं पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ता सुनवाई की व्यवस्था शुरू की गई है।
राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को लगभग 90 परिवाद कार्यकर्ता सुनवाई में पहुंचे। कई समस्याओं का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश देकर त्वरित कार्रवाई कराई गई। कुछ मामलों को उचित विभागों को अग्रेषित किया गया, जबकि नीतिगत विषयों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। कार्यकर्ताओं की समस्याएं मुख्यतः राजस्व, बिजली–पानी, स्थानांतरण एवं विभिन्न विभागीय कार्यों से संबंधित थीं। राठौड़ ने कहा कि सुनवाई के माध्यम से समस्याएं सही अधिकारियों तक शीघ्रता से पहुंचने के कारण समाधान तेजी से संभव हो पाता है।
मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि डबल इंजन सरकार के कारण केंद्र से निरंतर सहयोग मिल रहा है और राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाने में तत्पर है, ताकि केंद्र की प्रत्येक योजना का लाभ जनता तक समय पर पहुंचे। प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार के समय समन्वय के अभाव के कारण विकास कार्य बाधित रहते थे, जबकि आज तेजी से काम होने से विपक्ष असहज महसूस कर रहा है, कांग्रेसी नेताओं को पीडा हो रही है। वो दिल्ली एक परिवार के ढोक लगाने जाते थे, हम दिल्ली देश की सरकार के पास जाते है। स्थानांतरण संबंधी सवालों पर राठौड़ ने कहा कि जब स्थानांतरण प्रक्रिया आरंभ होगी, तब प्रस्तुत प्रस्तावों की सूची पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा परिस्थिति के मुताबिक कानून से हटकर निर्णय लेने की जरूरत होगी तो प्रकरण मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाया जाएगा।
राठौड़ ने बताया कि राजस्थान निवेश की दृष्टि से तेजी से उभर रहा है क्योंकि यह उत्तर भारत का सबसे शांत, सुन्दर एवं सुरक्षित प्रदेश है। राज्य में ऐसे कई सेक्टर हैं जिनमें अपार संभावनाएं हैं। राइजिंग राजस्थान और सिंगल विंडो क्लीरेंस के माध्यम से निवेश एवं रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रवासी राजस्थान दिवस पर राठौड़ ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के अनुभव, संसाधन और सीएसआर निवेश को संगठित रूप से प्रदेश के विकास से जोड़ा जा रहा है। इस पहल को उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिल रही है।
कार्यकर्ता सुनवाई में भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी एवं प्रदेश मंत्री नारायण मीणा भी उपस्थित रहे। भूपेंद्र सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी कार्यालय में सरकार के मंत्रियों के द्वारा कार्यकर्ताओं की सुनवाई कार्यक्रम शुरू किया है, जहां कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की समस्याएं मंत्रियों के समक्ष रख सकते हैं। सैनी से विशेष तौर पर स्पष्ट किया कि यह कार्यकर्ता सुनवाई है ना की जनसुनवाई। सभी मंत्रीगण नियमित जनसुनवाई पूर्वानुसार अपने निवास और सचिवालय में करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सुनवाई में अपनी समस्या को मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष या जिला पदाधिकारी से अनुशंसा करवाकर पार्टी कार्यालय लेकर आएं। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर तथा राज्य मंत्री, पीडब्ल्यूडी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री मंजू बाघमार, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष छगन माहुर, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश गौतम कार्यकर्ता सुनवाई करेंगे। संबंधित विभागों से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाएगा।
