TSP क्षेत्रों में आरक्षण पर विजय बैंसला का बड़ा बयान, OBC-MBC-EWS को कोटे की मांग

Monday, Jan 05, 2026-12:49 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान के TSP (ट्राइबल सब-प्लान) क्षेत्रों में आरक्षण को लेकर एक बार फिर सियासी और सामाजिक बहस तेज हो गई है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक विजय बैंसला ने टीएसपी क्षेत्रों में OBC, MBC और EWS वर्गों को आरक्षण देने की मांग की है।

 

बैंसला ने कहा कि टीएसपी क्षेत्रों में वर्तमान व्यवस्था के तहत 45% आरक्षण अनुसूचित जनजाति और 5% अनुसूचित जाति को दिया गया है, जबकि शेष 50% सीटें अनारक्षित हैं। इसका नुकसान ओबीसी और अन्य पिछड़े वर्गों को हो रहा है, जिन्हें बिना किसी कोटे के सामान्य वर्ग में प्रतिस्पर्धा करनी पड़ती है।

 

उन्होंने सवाल उठाया कि जब नॉन-TSP क्षेत्रों में OBC को 21% और MBC को 5% आरक्षण मिलता है, तो टीएसपी में यह सुविधा क्यों नहीं? बैंसला के अनुसार, टीएसपी क्षेत्रों में OBC/MBC की आबादी 20-25% है, लेकिन उन्हें औसतन सिर्फ 10% नौकरियां ही मिल पाती हैं।

 

एनएसएसओ के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इन वर्गों की साक्षरता दर राज्य औसत से 10-15% कम है और गरीबी का स्तर 30% से अधिक है। ऐसे में बिना आरक्षण के प्रतिस्पर्धा करना प्राकृतिक न्याय के खिलाफ है।

 

उन्होंने मांग की कि टीएसपी के 50% अनारक्षित कोटे में OBC, MBC और EWS को उचित आरक्षण दिया जाए, ताकि एक ही राज्य में एक ही वर्ग के लिए दो अलग-अलग नीतियों की विसंगति खत्म हो सके।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News