भजनलाल शर्मा सरकार का गुड गवर्नेंस मॉडल : महिला सुरक्षा से लेकर अपराध पर सख्ती तक

Thursday, Oct 02, 2025-01:50 PM (IST)

भजनलाल शर्मा राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर ट्वेंनी-फोर-सेवन की तर्ज पर काम कर रहे है। उनके कार्यकाल में राजस्थान में गुड गवर्नेंस का प्रभाव दिखाई दे रहा है। गुड गवर्नेंस से ही भारत में बेहतर कानून व्यवस्था की स्थिति को किसी भी राज्य सरकार की लोकप्रियता से आंका जाता है। राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार सामाजिक सुरक्षा और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जिस प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है उसका व्यापक प्रभाव प्रशासनिक मशीनरी पर देखा जा रहा है। भजनलाल शर्मा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता महिला सुरक्षा को लेकर प्रभावी कदम उठाना है। देश में पहली बार राजस्थान सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 250 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट आरंभ की है जिनका संचालन महिला कांस्टेबल द्वारा ही किया जा रहा है। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के प्रभाव को इस आंकडे से समझा जा सकता है कि राज्य में महिला अत्याचार के मामलो में 10.61 प्रतिशत की कमी आई है। इस यूनिट में प्रशिक्षित महिला अधिकारी आत्मरक्षा के साथ कानून की जानकारी स्कूल कालेज की बेटियों को दे रही हैं। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट बाजारों और सड़को पर गश्त करते हुए महिलाओं में सुरक्षा का भाव

PunjabKesari

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सख्ती के कारण राज्य में अपराध का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है। जनवरी 2024 से जून 2025 4,45,195 अपराधिक मामले दर्ज हुए जबकि जुलाई 2022 से दिसंबर 2023 के बीच इनकी संख्या 4,68.905 थी। राज्य में हत्या जैसे संगीन मामलों में 12.96 प्रतिशत की कमी, डैकती के मामलों में 25.45 प्रतिशत की कमी, लूट के मामलों में 22.46 प्रतिशत की कमी, महिला के खिलाफ अत्याचार के मामलों में 9.24 प्रतिशत की कमी, अनुसूचित के खिलाफ17.80 प्रतिशत की कमी एवं अनूसूचित जनजाति के खिलाफ 18.77 प्रतिशत अपराधिक मामलों में कमी आई है। भजन लाल शर्मा ने पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ ताब ड़तोड़ बैठके कर पुलिस को जनता के प्रति ज्यादा जिम्मेदार, अनुशासित और जवाबदेह बनाने का काम किया है। राज्य में सबसे ज्यादा सकून देने वाली खबर महिलाओं के प्रति अपराधों में भारी गिरावट आई है। यह भजन लाल सरकार की बहु उद्देशिय रणनीति के कारण संभव हो पाया।

राजस्थान के गृहमंत्री ने विधानसभा में बताया कि साल 2023 के मुकाबले 2024 में अपराधिक मामलों में 7.74 प्रतिशत की कमी आई है। दरअसल यह सब इस कारण संभव हो पाया क्योंकि भजनलाल शर्मा सरकार में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। भजनलाल शर्मा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता राजस्थान को अपराध मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्वाई का प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए ताकि जनता का कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास कामय रहे। राजस्थान में त्योहारी सीजन के देखते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस को स्वयंसेवी संगठनों और आमजनता के साथ मिलकर काम करने का आदेश दिया।

PunjabKesari

भजनलाल शर्मा सरकार की जन-सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर कड़ी नीति के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा भी लगातार राज्य का दौरा कर रहे है। पुलिस महानिदेशक का सर्वोधिक जोर, कानून व्यवस्था, अपराधियों पर नियंत्रण, पुलिसिंग गुणवत्ता, साइबर क्राइम, लंबित मामलों का निस्तारण, स्पेशल ऑपरेशन का संचालन, नवीन अपराधिक कानूनों का क्रियान्वयन, झूठे प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही, शराब जब्ती, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, हार्डकोर अपराधियों की निगरानी, साइबर अपराधियों पर फोकस और नई तकनीकी का अपराध रोकने में उपयोग पर केंद्रीत है।

PunjabKesari

बीते 77 वर्षों में राजस्थान पुलिस के ढांचे में जबरदस्त बदलाव किया गया। हर पुलिस थाने में अलग से महिला सेल, रैपिड रिस्पॉन्स यूनिट का गठन, आधुनिक तकनीकी से युक्त सर्विलांस सिस्टम, अपराधियों की डिजिटल ट्रैकिंग, हर जिले की कानून व्यवस्था की हर रोज मुख्यमंत्री को रिपोर्ट, स्कूलों में सेक्टी एजुकेशन और नशे के प्रति जागरुकता अभियान, गांव-गांव में पुलिस का चौकस निगरानी तंत्र, पुलिस प्रशासन को राजनीतिक दवाब से मुक्त करना और पुलिस सिटीजन एप्प के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करने जैसे आधारभूत सुधार करके भजन लाल शर्मा ने राजस्थान में कानून व्यवस्था का नया मॉडल विकसित करने में सफलता हासिल कर ली है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पुलिस अधिकारियों के बीच स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि हमारा उद्देश्य केवल अपराध के आंकड़ो को घटना नहीं है बल्कि सुरक्षित समाज बनाना है। राजस्थान सरकार ने अपराध रोकने और अपराधियों की सूचना देने के लिए एक बेहतरीन मॉडल खडा किया है। राज्य में ग्राम रक्षक दल के 31,441 ग्राम रक्षक है और 90 हजार सीएलजी सदस्य यानि सामुदायिक संपर्क समूह से जुड़े लोग कम्यूनिटी पुलिसिंग का कार्य करते हुए अराजक तत्वों, अशांति फैलाने वालों और नशे का धंधा करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देते है। भजन लाल शर्मा का सारा जोर राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था पर है। भजन लाल शर्मा सरकार महिलाओं को पुलिस में भर्ती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने राज्य में तीन महिला बटालियन का गठन के बाद सीकर में रानी पदमिनी पुलिस बटालियन, अलवर में काली बाई पुलिस बटालियन और बाडमेर में अमृता देवी महिला पुलिस बटालियन का गठन कर 2216 पदों पर भर्ती को हरी झंडी दी है।

PunjabKesari

राज्य के पुलिस महानिदेशक कहते हैं कि बीते 77 वर्षों में राजस्थान पुलिस में घोषणाएं नहीं हुई बल्कि उनका सीधा रुपांतरण हुआ है। राज्य में 15 नई पुलिस चौकियां, सीमावर्ती क्षेत्र में 20 नई पुलिस चौकियों का गठन, प्रत्येक थाने में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना, एंटी गैगस्टर टास्क फोर्स, पुलिस थानों को उच्च तकनीकी की इंटरनेट कनेक्टिविटी, हर पुलिस थाने में सीसीटीवी मॉनिटरिंग, राज्य में नई विधि विज्ञान प्रयोगशाला का गठन, आईटी विशेषज्ञों की सहायता, सोशल मीडिया पर सतत निगरानी, कारागार, अभियोजन और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल और अपराधों की जांच प्रक्रिया में नवाचार को शामिल करना जैसे कदम उठा कर मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया कि वह सारे राजस्थान को बदल डालेंगे।

संगठित अपराधियों की नकेल कसने के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने खनन माफियाओं पर भी हथौड़ा चलाया है। अवैध खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने 548 करोड़ से अधिक की जुर्माना राशि वसूल की है। अवैध खनन के खिलाफ मुख्यमंत्री ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। मुख्यमंत्री दफ्तर और खनन विभाग सीधे अवैध खनन की धरपकड़ के लिए मॉनिटरिंग कर रहे है। 2884 वाहन 164 भीमकाय मशीने की जब्ती के साथ ही अवैध खनन को लेकर 389 एफआईआर दर्ज की गई और 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। राजस्थान के पुलिस थानों में खड़े भारी-भरकम डंपर और बड़े-बड़े हाईवा इस बात के सबूत है कि भजन लाल शर्मा राज्य में अवैध खनन को कतई बर्दास्त करने के मूड में नहीं है। उनकी सरकार ने राजस्थान में खनन का काम करने वाले सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम को अनिर्वाय कर दिया है। साथ ही स्टोन क्रेशर, स्क्रीनिंग प्लांट, रिटेल गोदाम और लाइसेंस धारियों के यहां भी सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

PunjabKesari

नॉरकोटिक्स विभाग को जिम्मेदार बनाते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशे की तरफ धकेलने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ रखा है। राजस्थान सरकार ने नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है। भजन लाल शर्मा सरकार अवैध शराब के नेटवर्क तो भी तोड़ने में सफल रही है। राज्य में अवैध शराब का धंधा करने वाले के खिलाफ 893 प्रकरण दर्ज कर 685 लोगों को जेल भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिया हैं कि साल 2026 तक राजस्थान अवैध शराब के धंधे से पूरी तरह मुक्त हो जाना चाहिए। राज्य के श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले को ड्रग्स माफियाओं का नया सेफ रूट कहा जाता था। मगर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कमान संभालन के बाद इस सेफ रूट से पाकिस्तान से आने वाली ड्रग्स की भारी खेप में भारी कमी आई है। इस रूट पर पुलिस की चौबिस घंटे पैनी नजर रखती है साथ ही मुखबिरों का बड़ा नेटवर्क भी यहां सक्रिय किया गया है। राज्य में 9 नई एंटी ड्रग्स चौकियों की स्थापना भी गई है। राजस्थान में इन दिनों एक किस्सा तेजी से वायरल हो रहा है। नशा माफिया, खनन माफिया, नकल माफिया और शराब माफिया या तो जेल में है या फिर राजस्थान से बाहर चले गए

राजस्थान पुलिस के 68 वें स्थापना दिवस पर इसी साल 15 जुलाई को मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि बिना राजनीतिक दवाब में काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य सरकार प्रोत्साहित करने का काम करेगी। राज्य में पुलिस के रेस्पोंस टाइम को कम करने के लिए 112 नंबर को और सुविधाजनक बनाया गया है। 22 इंटरसेप्टर, 400 नए वाहन, 750 मोटर साइकिल, 500 पुलिस मोबाइल यूनिट उपलब्ध करा कर सरकार ने पुलिस तंत्र को ओर अधिक मजबूत करने का काम किया है। भजन लाल शर्मा का कहना हैं कि वह तभी सफल मुख्यमंत्री कहलाएंगे जब अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को पुलिस इंसाफ दिलाएंगी।

PunjabKesari

राजस्थान में बेहतर हो रही कानून व्यवस्था का सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं और कमजोर वर्गों को हुआ है। राज्य में भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध भजनलाल शर्मा पुलिस मॉडर्नाइजेशन और इंफ्रास्ट्रक्टर में वृद्धि करने वाले पहले मुख्यमंत्री ने जिन्होंने पुलिस को जिम्मेदार बनाने के साथ सुविधाएं भी प्रदान की है। राजस्थान परिवहन की बसों में निःशुल्क यात्रा, मैस भत्ते में बढ़ोत्तरी, पुलिस वर्दी भत्ता और पदोन्नति के अवसर प्रदान कर उन्होंने पुलिस कर्मियों का मनोबल भी बढ़ाया है। इसीलिए पुलिस जनता की रक्षा के लिए हर लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ रही है।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News