बंगाल टाइगर्स ने घोषित की लेजेंड्स T-10 लीग 2025 की टीम, आरोन फिंच कप्तान

Sunday, Aug 03, 2025-11:11 AM (IST)

जयपुर | आगामी लेजेंड्स T-10 लीग 2025 के लिए बंगाल टाइगर्स ने अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच को सौंपी गई है। टूर्नामेंट 7 से 13 अगस्त तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम में फिंच के साथ उनके हमवतन क्रिस लिन और डैनियल क्रिश्चियन, श्रीलंका के इसुरु उदाना और ज़िम्बाब्वे के क्रिस्टोफर म्पोफू को शामिल किया गया है। भारतीय खिलाड़ियों में मोहम्मद मुज्तबा, मोहम्मद नाज़, सौरभ सोनी और मानस दत्ता जैसे युवा नामों को जगह दी गई है।

‘गली टू ग्लोरी’ अभियान के तहत टीम चयन
बंगाल टाइगर्स प्रबंधन के अनुसार, टीम चयन में देशभर के टेनिस-बॉल और गली क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है। फ्रैंचाइज़ी का उद्देश्य अनदेखी प्रतिभाओं को पेशेवर मंच देना है।

मैचों का शेड्यूल जारी
टूर्नामेंट में रोज़ाना तीन मुकाबले होंगे — शाम 5:00, 7:00 और 9:00 बजे से।

नॉकआउट मुकाबले – 12 अगस्त

क्वालीफायर 1: शाम 4:00 से 6:00

एलिमिनेटर: शाम 6:00 से 8:00

क्वालीफायर 2: रात 9:00 से 11:00

फाइनल – 13 अगस्त, शाम 7:00 बजे
फाइनल मुकाबला 13 अगस्त को शीर्ष दो टीमों के बीच खेला जाएगा।

बंगाल टाइगर्स का पहला मुकाबला 7 अगस्त को
बंगाल टाइगर्स अपना पहला मैच 7 अगस्त को शाम 5:00 बजे रॉयल चैलेंजर दिल्ली के खिलाफ खेलेगी।

स्टेडियम और तैयारियां
सवाई मानसिंह स्टेडियम को दर्शकों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। 

बंगाल टाइगर्स का फोकस प्रदर्शन और समावेशिता
फ्रैंचाइज़ी की रणनीति क्रिकेट को लोकप्रिय बनाकर गली क्रिकेट से पेशेवर लीग तक के सफर को मुमकिन बनाना है।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News