Anta में छिड़ी आर-पार की लड़ाई, Ashok Chandna ने Naresh Meena को ऐसे लपेटा
Tuesday, Nov 04, 2025-03:45 PM (IST)
जयपुर। याचना नहीं, अब रण होगा, युद्ध होगा और युद्ध बड़ा भीषण होगा...जी हां, राजस्थान में अंता विधानसभा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीति के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। नेताओं के बयानों और पोस्ट्स से माहौल गरम है। इसी बीच कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री अशोक चांदना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सियासी हलचल बढ़ा दी है।
अंता सीट पर अब भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के बीच मुकाबला त्रिकोणीय मोड़ ले चुका है। नरेश मीणा द्वारा हाल ही में प्रमोद जैन भाया और गोविंद सिंह डोटासरा के कॉफी के सामने प्रदर्शन करने के बाद अब अशोक चांदना ने लिखा है— "जो अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करता, उसे तो अस्पताल ही भेजना चाहिए। याचना नहीं, अब रण होगा, युद्ध होगा और युद्ध बड़ा भीषण होगा।"
इस बयान के बाद नरेश मीणा समर्थकों में नाराज़गी देखी जा रही है। वहीं चांदना ने युवा राजनीति पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि आजकल कुछ लोग खुद को युवा नेता बताकर क्रांति की बात करते हैं, लेकिन युवाओं को पहले पढ़ाई, रोजगार और माता-पिता की सेवा पर ध्यान देना चाहिए।
चांदना ने कहा कि उनके मीणा समाज में कई दोस्त हैं, इसलिए वह निर्दलीय प्रत्याशी की भाषा में नहीं बोलना चाहते ताकि किसी की भावनाएं आहत न हों। उन्होंने यह भी कहा कि ये सारी बातें चुनावी हैं और 11 नवंबर तक रहेंगी।
