इतिहास से छेड़छाड़ नहीं सहेगा राजस्थान! अध्यक्ष एनसीईआरटी को भेजा ज्ञापन, गलत नक्शा को पाठ से हटाने की मांग : अरस्तु

Sunday, Aug 10, 2025-06:37 PM (IST)

इतिहास से छेड़छाड़ नहीं सहेगा राजस्थान! अध्यक्ष एनसीईआरटी को भेजा ज्ञापन, गलत नक्शा को पाठ से हटाने की मांग : अरस्तु 
जयपुर । अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु)के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने NCERT द्वारा प्रकाशित कक्षा आठवीं के सामाजिक विज्ञान पाठ्य पुस्तक में राजस्थान के पश्चिमी जिले जैसलमेर रियासत को मराठा साम्राज्य के हिस्सा नक्शा में दर्शाने का तीव्र विरोध किया, इतिहास को तोड़ मरोड़ कर छाप ने की निंदा की, कहा कि राजस्थान के मूल निवासी इसे कैसे स्वीकार कर सकते हैं? 

संगठन ने अध्यक्ष ncert (एनसीईआरटी) को ज्ञापन भेज कर कहा कि राजस्थान के जैसलमेर रियासत  को प्रकाशित मानचित्र में मराठा साम्राज्य के अधीन दिखाना अक्षम्य लापरवाही है ,नक्शे को तत्काल पाठ्य पुस्तक से हटाने का निर्णय लिया जाय। इसके लिए जांच समिति के गठन की कोई आवश्यकता ही नहीं है। 
संगठन ने आगे कहा कि आठवीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान के लेखक को तत्काल डीबार करने की घोषणा करने की मांग की, भविष्य में ऐसे इतिहास विद को लेखन की जिम्मेदारी से मुक्त रखा जाए। 

 संगठन ने ज्ञापन में आगे कहा कि इतिहास के लेखक ने जैसलमेर (राजस्थान) के गौरवशाली इतिहास, जन भावनाओं को अनादर किया है। एनसीईआरटी द्वारा अभिलेखों  की नजर अंदाज करके, एनसीईआरटी जैसी संस्था की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है , कहे तो अतिशयोक्ति नहीं कहलाएगी। 

संगठन ने अध्यक्ष एनसीईआरटी से पूरजोर शब्दों  में मांग की है कि कक्षा आठवीं सामाजिक विज्ञान पाठ्यपुस्तक से राजस्थान के जैसलमेर रियासत को मराठा साम्राज्य में दर्शाया गये नक्शे को हटाए या उसे पंच करें, छात्रों को इतिहास की भ्रामक जानकारी ना परोसी  जाए। 

संगठन ने ज्ञापन के प्रति  शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान को भेजते हुए कहा कि एनसीईआरटी को  की गलती को सुधारने के लिए उन्हे पाबंद करे।  प्रकरण को तथाकथित इतिहासकार की समिति बनाने के नाम पर लंबा खींचने से परहेज किया जाए। प्रदेश के मूल निवासियों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News