Aadhar Card KYC के बदले नियम! अब नहीं पड़ेगी बायोमेट्रिक की जरूरत
Tuesday, Nov 04, 2025-03:48 PM (IST)
जयपुर। आधार कार्ड को लेकर एकबार फिर नियम बदल गए हैं ऐसे में आधार कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया में 1 नवंबर 2025 से बड़ा बदलाव लागू हो हो चुका है। अब आपको आधार अपडेट कराने के लिए न तो किसी केंद्र की लाइन में लगने की जरूरत है और न ही अपॉइंटमेंट की झंझट। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अब यह सुविधा पूरी तरह ऑनलाइन और घर बैठे उपलब्ध करा दी है। इससे न सिर्फ आधार अपडेट आसान होगा, बल्कि बैंकिंग केवाईसी जैसी झंझटें भी खत्म होंगी।
गौरतलब है कि पहले नाम, पता या जन्मतिथि जैसी जानकारी में बदलाव कराने के लिए आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता था। लेकिन अब आप कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से ही यह काम कर सकते हैं। बस आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है और यहां पर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप जो भी जानकारी अपडेट करेंगे जैसे नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर, उसका सत्यापन अपने आप सरकारी दस्तावेजों जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या राशन कार्ड से हो जाएगा। इससे अपडेट प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगी।
आपको बता दें कि पहले अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं होता था, तो कोई भी अपडेट करना मुश्किल होता था। यह समस्या भी खत्म हो गई है क्योंकि अब मोबाइल नंबर खुद घर बैठे ऑनलाइन अपडेट हो सकेगा। यानी अगर आपका पुराना मोबाइल नंबर काम नहीं कर रहा है, तो अब नए नंबर को आधार से लिंक करने के लिए केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
