एक नए वीडियो ने फिर बढ़ा दी किरोड़ी की चिंता !
Sunday, Dec 08, 2024-01:24 PM (IST)
एक नए वीडियो ने फिर बढ़ा दी किरोड़ी की चिंता !
कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और सीआई कविता शर्मा के बीच हुई बहस का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला भी नजर आ रही है, जिसे घर की मकान मालकिन बताया जा रहा है। वीडियो में महिला, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पर नाराजगी जाहिर करती नजर आ रही है, जबकि मंत्री उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, पास में सीआई कविता शर्मा भी खड़ी दिखाई दे रही हैं।
मामले की पृष्ठभूमि
दरअसल, एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर 5 दिसंबर को प्रदर्शन होने वाला था। इससे पहले, अभ्यर्थियों के घर पुलिस दबिश देने पहुंची, जिसके पीछे-पीछे मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने यह कार्रवाई आंदोलन को दबाने के उद्देश्य से की।
वीडियो का घटनाक्रम
वायरल वीडियो में मकान मालकिन नाराजगी जताते हुए मंत्री से कहती हैं, "आप मंत्री हो, मैं भी पार्षद रह चुकी हूं। आप कैसी बातें कर रहे हो?" इस पर मंत्री मीणा जवाब देते हैं, "मैंने कुछ नहीं कहा और कोई गुंडागर्दी नहीं की।" महिला ने आगे कहा कि वह इन छात्रों को जानती हैं और उनकी हरकतों से वाकिफ हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार इन्हें डांट चुकी हैं।
घटना के अन्य पहलू
3 दिसंबर को महेश नगर थाना पुलिस ने एक घर पर दबिश दी। इसकी सूचना मिलते ही मंत्री किरोड़ीलाल मीणा गोपालपुरा पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया और सीआई कविता शर्मा पर सवाल उठाए। कविता शर्मा का कहना था कि अंजू (एक महिला) को सिर्फ बातचीत के लिए थाने लाया गया है। लेकिन मंत्री ने इस बात पर आपत्ति जताई कि अकेली लड़की को देर रात थाने क्यों ले जाया गया।
मामला और बढ़ा
मंत्री ने महिला को छुड़ाकर उसके घर भिजवाया और पुलिस टीम को अन्य जगहों से भी हटवाया। जयपुर पुलिस कमिश्नर और डीसीपी साउथ से बात कर उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति जताई। इसके साथ ही उन्होंने इंटेलिजेंस रिपोर्ट और सीआई कविता शर्मा की भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। यह मामला अब काफी तूल पकड़ चुका है और सोशल मीडिया पर बहस का विषय बना हुआ है।