राजस्थान में शिक्षा का नया अध्याय: अब 8वीं के बाद स्कूल बदलने की जरूरत खत्म, 31 अपर प्राइमरी स्कूल बने सीनियर सेकेंडरी
Tuesday, Aug 12, 2025-02:38 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान के शिक्षा विभाग ने बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब प्रदेश में सरकारी सेकेंडरी स्कूलों का अस्तित्व खत्म होगा और अपर प्राइमरी के बाद सीधे सीनियर सेकेंडरी स्कूल होंगे। इस नीति के तहत 31 अपर प्राइमरी स्कूलों को अपग्रेड कर सीनियर सेकेंडरी बना दिया गया है। इससे छात्रों को 8वीं और 10वीं कक्षा के बाद बार-बार स्कूल बदलने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। अब एक बार प्रवेश लेने के बाद छात्र कक्षा 12 तक की पढ़ाई उसी स्कूल में पूरी कर पाएंगे।
मुख्य बातें:
सभी 31 नए अपग्रेडेड स्कूल इसी सत्र से शुरू होंगे।
इस साल कक्षा 9 और 10, अगले साल 11 और 12 की पढ़ाई शुरू होगी।
शिक्षकों का समायोजन उसी स्कूल में किया जाएगा।
ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में उच्च शिक्षा की पहुंच आसान होगी।
शिक्षा विभाग का मानना है कि इस कदम से शिक्षा व्यवस्था में एकरूपता, संसाधनों का बेहतर उपयोग और छात्रों के लिए सहज शिक्षा का माहौल तैयार होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने 9 अगस्त को देर शाम आदेश जारी किए।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह बदलाव ग्रामीण छात्रों के लिए वरदान साबित होगा, क्योंकि अब उन्हें उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।