माचेड़ा में 550 बीघा पर बनेगा विशाल आतिश मार्केट
Sunday, Aug 24, 2025-05:18 PM (IST)

माचेड़ा में 550 बीघा पर बनेगा विशाल आतिश मार्केट
जयपुर, 24 अगस्त । राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज वार्ड 2 स्थित माचेड़ा आतिश मार्केट (लोहे मंडी) का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि विकसित राजस्थान की परिकल्पना में व्यापारियों और उद्योग जगत की अहम भूमिका है।
दिया कुमारी ने बताया कि माचेड़ा में लगभग 550 बीघा भूमि पर यह विशाल मार्केट विकसित होने जा रहा है, जो अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्य है। प्रदेश 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की ओर अग्रसर है, जिसमें औद्योगिक विकास और रोजगार का बड़ा योगदान रहेगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यह आतिश मार्केट हार्डवेयर, सैनिटरी और इलेक्ट्रिकल उद्योग को बढ़ावा देगा। एक ही स्थान पर सस्ती दरों पर विविध प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को ऋण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। राज्य की डबल इंजन सरकार भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में औद्योगिक पार्कों का विकास, एक जिला-एक उत्पाद नीति, MSME पॉलिसी 2024, युवा उद्यमिता योजना सहित कई नीतियों के माध्यम से निवेश और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रही है।