जयपुर पुलिस लाइन में 75 लाख की डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ

Wednesday, Oct 29, 2025-06:58 PM (IST)

जयपुर । जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल एवं प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा अजिताभ शर्मा ने बुधवार को रिजर्व पुलिस लाईन में महिंद्रा वर्ल्ड सिटी (जयपुर) लिमिटेड के सहयोग से 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित डिजिटल लाइब्रेरी का फीता काटकर शुभारंभ किया है।

पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने कहा कि पुलिस लाइन का कार्य ज़िम्मेदारी और परिश्रम का होता है ऐसे में परिसर के भीतर लाइब्रेरी हमारे कार्यक्रम के लिए ज्ञान प्रेरणा और शांति का एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा। उन्होने कहा की पुलिसकर्मी इस डिजिटल लाइब्रेरी का इस्तेमाल करके अधिक से अधिक लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी पुलिसकर्मी की कार्य दक्षता एवं क्षमता बढ़ाने में सहयोगी रहेगी। साथ ही इसका लाभ पुलिस कर्मियों के साथ साथ उनके परिवारजनों को भी मिल सकेगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच, सीईओ एंड एमडी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड अमित कुमार सिन्हा, विक्रम गोयल, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी हनुमान प्रसाद मीणा, पुलिस उपायुक्त उत्तर करण शर्मा, पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि, पुलिस उपायुक्त यातायात सुमित मेहरड़ा, पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह, पुलिस उपायुक्त मेट्रो सुशील कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय शिल्पा चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन लाखन सिंह मीणा सहित सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News