हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता: 1.5 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त, तस्कर गिरफ्तार

Monday, Aug 04, 2025-03:21 PM (IST)

हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता: 1.5 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त, तस्कर गिरफ्तार 
जयपुर 04 जुलाई। हनुमानगढ़ पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग 1.5 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशन में की गई, जिसमें संगरिया पुलिस ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत संगरिया पुलिस थाने की टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान भारतमाला रोड पर चक 3 आरटीपी रतनपुरा के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 307.6 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान समुंद्र सिंह पुत्र भैरु सिंह राजपूत उम्र 24 साल के रूप में हुई है, जो चित्तौड़गढ़ जिले के तुमडिया गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी अमर सिंह सहित हेड कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल रविंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, लक्ष्मणराम और मनोज कुमार शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने टीम के प्रयासों की सराहना की है


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News