डूंगरपुर में डीजीपी राजीव कुमार शर्मा का दौरा: जवानों की समस्याओं पर बातचीत और पुलिस लाइन में लाइब्रेरी का ऐलान

Tuesday, Aug 26, 2025-08:28 PM (IST)

डूंगरपुर/ जयपुर । राजस्थान पुलिस के मुखिया महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा का दो दिवसीय उदयपुर रेंज प्रवास कई मायनों में यादगार रहा। दौरे की शुरुआत डूंगरपुर से हुई, जहां उन्होंने आठ घंटे लंबी बैठक लेकर पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। रात्रि विश्राम के बाद डीजीपी ने सुबह पुलिस लाइन में पौधरोपण कर पर्यावरण संदेश दिया और जवानों की संपर्क सभा में आत्मीय संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जवानों का उत्साह और कार्य परिणाम ही पुलिस की असली ताकत है, सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से होगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि डूंगरपुर सिर्फ सफाई  में ही नहीं अपितु पुलिसिंग में भी नंबर वन बनें। 
 
जवानों ने रखी समस्याएं 
संपर्क सभा में स्वयं डीजीपी को आया हुआ देखकर जवान भी उत्साहित और मुखरित हो उठे। उन्होंने डीजीपी के समक्ष खुलकर अपनी बातें रखीं। उन्होंने आधारभूत साधुन—सुविधाओं की उपलब्धता, राजकीय आवास, थाने  व पुलिस चौकियों पर सुविधाओं के अभाव, भवन मरम्मत, पे ग्रेड, प्रमोशन, भवन मरम्मत और अन्य संसाधनों से जुड़ी दिक्कतों की जानकारी दी। इस पर डीजीपी ने मौजूद अधिकारियों से संबंधित समस्याओं पर तथ्यात्मक जानकारी ली।  

डीजीपी शर्मा ने जवानों के उत्साह और कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि उपलब्ध साधन—सुविधाओं के साथ जवानों का उत्साह और कार्य परिणाम श्रेष्ठ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जवानों की हर समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपेक्षित प्रस्ताव तत्काल प्रभाव से मुख्यालय भेजें और यदि पूर्व में भेजे जा चुके हैं तो उन्हें दोबारा भेजें ताकि उन्हें स्वीकृति दी जा सकें। डीजीपी ने कहा– “बजट उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन उसका बेहतर उपयोग स्थानीय अधिकारियों का दायित्व है। बिल्डिंग और रिपेयर से जुड़े प्रस्तावों को प्राथमिकता से स्वीकृति दी जाएगी।

5 सितंबर तक डूंगरपुर पुलिस लाईन में शुरू होगी लाईब्रेरी :
डीजीपी शर्मा ने कहा कि जवानों के हित में रोडवेज पास को सीमावर्ती राज्यों में भी अनुमत कराने के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि 5 सितंबर तक डूंगरपुर पुलिस लाइन में लाइब्रेरी शुरू कर दी जाए, ताकि जवानों और उनके परिवारों को अध्ययन का बेहतर माहौल मिल सके।

संपर्क सभा में उदयपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव, पुलिस मुख्यालय के डीआईजी कुंवर राष्ट्रदीप और एसपी मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News