तीन दिवसीय मीरा महोत्सव 2025: कवि सम्मेलन, नृत्य नाटिका और भक्ति संगीत की रंगीन झलक
Wednesday, Oct 01, 2025-07:18 PM (IST)

चित्तौड़गढ़ । मीरा महोत्सव ‘‘हमारी संस्कृति - हमारी विरासत’’ का आयोजन 4 से 6 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की श्रृंखला में कवि सम्मेलन, नृत्य नाटिका के साथ ही भक्ति रसोत्सव के आयोजन किये जायेंगे।
मीरा स्मृति संस्थान के अध्यक्ष अनिल शिशोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला व उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के सौजन्य से 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक मीरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके प्रथम दिन 4 अक्टूबर को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें विष्णु सक्सेना श्रृंगार रस की, बुद्धिप्रकाश दाधीच, गोविन्द राठी, मुन्ना बैट्री व पवन आगरी हास्य रस की तथा शंकर सुखवाल व राहुल शर्मा वीर रस की प्रस्तुति देंगे।
इसी तरह 5 अक्टूबर को भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम प्रस्तुति के रूप में श्रीराम भारतीय कला केन्द्र नई दिल्ली के कलाकारों द्वारा मां मीरा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जायेगी। द्वितीय प्रस्तुति में ओडिशी नृत्यांगना कुंजलता मिश्रा एवं ग्रुप द्वारा मीरा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत 6 अक्टूबर को प्रातः 8.15 बजे से दुर्ग स्थित मीरा मंदिर पर मां मीरा भजन एवं भक्ति संगीत, उपासना संगीत एवं मां मीरा भजन के आयोजन किये जायेंगे। इसी दिन शाम 7 बजे से इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में कत्थक केन्द्र नई दिल्ली द्वारा सांवरे रंग राची, दीपक माथुर एवं सहयोगी द्वारा मां मीरा भजन, राधा काबरा एवं जयसिंह राठौड़ द्वारा उडान डोम तथा रितु डांस अकादमी द्वारा रासलीला एवं फूलों की होली की प्रस्तुति दी जायेगी। महोत्सव के सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद सी.पी. जोशी द्वारा की जायेगी।
अन्तर्राष्ट्रीय स्मारक के लिए अप्रवासी महिला ने प्रधानमंत्री को लिखा
मीरा स्मृति संस्थान के संरक्षक सत्यनारायण समदानी ने बताया कि मूलतः हैदराबाद निवासी तथा कैलिफोर्निया अमेरीका में निवासरत एक महिला वासंती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि मीरा की तपस्थली चित्तौड़गढ़ में मीरा बाई पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्मारक बने। साथ ही मीरा बाई से सम्बन्धित अन्य स्थलों को भी विकसित कर वहां स्मारक बनाये जायें।
चार दशक के बावजूद मुकाम नहीं पा सका मीरा महोत्सव
गौरतलब यह है कि मीरा स्मृति संस्थान नब्बे के दशक से कार्य कर रहा है तथा लगभग चार दशक के बाद भी मीरा महोत्सव को उचित ऊंचाइयों पर ले जाने में कामयाब नहीं हो सका है। जिला कलेक्टर की पदेश अध्यक्षता तक तो शहरवासियों का भी मीरा महोत्सव से जुड़ाव रहा। लेकिन बाद में संस्थान से सरकारी तंत्र द्वारा किनारा किये जाने के बाद शहरवासियों ने भी किनारा कर लिया था। यहां स्मारक बनाने के लिए भी एक अप्रवासी महिला को पहल करनी पड़ रही है। मीरा बाई के नाम पर किसी चौराहे या सड़क का नामकरण करवाने के लिए अभी तक संस्थान की ओर से कोई पहल नही की गई है। मीरा स्मृति संस्थान आज तक भक्तिमती मीरा के नाम पर एक पुरस्कार तक प्रारंभ नहीं करवा सका है।