संजय लीला भंसाली फिर विवादों में, बीकानेर में दर्ज हुई गंभीर धाराओं में एफआईआर

Tuesday, Sep 02, 2025-01:01 PM (IST)

बीकानेर : संजय लीला भंसाली फिर विवादों में, बीकानेर में दर्ज हुई गंभीर धाराओं में एफआईआर
बीकानेर। फिल्म जगत से जुड़ी बड़ी खबर राजस्थान के बीकानेर से सामने आई है। न्यायालय के आदेश पर बीकानेर पुलिस ने नामी फिल्मकार संजय लीला भंसाली, उनकी कंपनी भंसाली प्रोडक्शन्स, प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, धमकी और संगठित षड्यंत्र जैसे आरोपों में यह मामला दर्ज किया गया है।

एफआईआर राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी के सीईओ और लाइन प्रोड्यूसर प्रतीक राज माथुर की ओर से दर्ज करवाई गई है। आरोप है कि भंसाली प्रोडक्शन्स ने फिल्म लव एंड वार की शूटिंग के दौरान नियुक्ति और सुरक्षा इंतज़ाम को लेकर धोखा दिया।मामले में 17 अगस्त 2025 को निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार और धमकी देने का आरोप भी FIR में दर्ज है।

फिलहाल भंसाली या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।गौरतलब है कि राजस्थान में भंसाली लंबे समय बाद लव एंड वार फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे। पद्मावत विवाद के बाद अब एक बार फिर भंसाली और उनकी टीम विवादों में घिर गए हैं।
 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News