बीकानेर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश: शहर जलमग्न, गांवों में किसानों के खिले चेहरे
Sunday, Aug 24, 2025-05:08 PM (IST)

बीकानेर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश: शहर जलमग्न, गांवों में किसानों के खिले चेहरे
बीकानेर।बीकानेर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने शहर से लेकर गांव तक का मंजर बदल दिया। एक ओर जहां किसानों के चेहरे पर राहत की मुस्कान बिखरी, वहीं दूसरी ओर शहरी इलाकों में जलजमाव ने लोगों की रफ्तार थाम दी।बीकानेर मौसम विभाग में मौसम वैज्ञानिक संजीव थानवी ने बताया कि बीकानेर में पिछले 24 घंटों में अब तक 57.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। लगातार हो रही बारिश के कारण बीकानेर शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कोटगेट, गिन्नानी, जूनागढ़ फोर्ट जैसे क्षेत्र पानी में डूब गए हैं। सड़कों पर पानी भर जाने से वाहन चालकों और राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शहर जहां पानी-पानी हुआ, वहीं आसपास के गांवों में यह बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं रही। लूणकरणसर, बज्जू, महाजन, नोखा, पूगल, और नाल क्षेत्र में हुई बारिश से खेतों में नई जान आ गई है। खासकर ग्वार, मूंगफली, मोठ जैसी खरीफ फसलों के लिए यह पानी संजीवनी का काम करेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान बारिश होते ही खेतों की ओर निकल पड़े हैं और बुवाई कार्य तेज़ हो गया है। बारिश के चलते कई जगहों पर बिजली गुल हो गई और ट्रैफिक भी प्रभावित रहा।
बीकानेर में मानसून ने जहां खेतों में उम्मीदें जगा दी हैं, वहीं शहरों में यह इंतज़ामों की पोल खोलने वाला बनकर आया है। प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि वह बारिश से राहत के साथ-साथ आफ़त से भी निपट सके।