बीकानेर-दादर ट्रेन का विस्तार अब हनुमानगढ़ तक, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिखाई हरी झंडी

Sunday, Aug 24, 2025-03:42 PM (IST)

बीकानेर-दादर ट्रेन का विस्तार अब हनुमानगढ़ तक, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिखाई हरी झंडी
बीकानेर। दादर-लालगढ़ ट्रेन का विस्तार अब  हनुमानगढ़ तक कर दिया गया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा नेता सत्य प्रकाश आचार्य, अशोक प्रजापत, गुमान सिंह राजपुरोहित, मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।ट्रेन के विस्तार से लूणकरणसर, महाजन सहित कई इलाकों के यात्रियों को सीधा हनुमानगढ़ से मुंबई तक सफर करने की सुविधा मिलेगी। 
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि बीकानेर से जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत भी की जाएगी, जिसका शुभारंभ स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के विस्तार से बीकानेर-हनुमानगढ़ क्षेत्र की जनता को अब सीधा मुंबई तक जाने में आसानी होगी। यह सुविधा क्षेत्र के व्यापार और रोजगार को भी नई दिशा देगी


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News