बीएसएफ इंटेलिजेंस की बड़ी कामयाबी: बीकानेर बॉर्डर से 1.665 किलो हेरोइन जब्त, कीमत 8.50 करोड़

Tuesday, Aug 12, 2025-10:21 AM (IST)

बीकानेर | बीएसएफ की इंटेलिजेंस ब्रांच की खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस के साथ संयुक्त सर्च अभियान के दौरान 1.665 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती, दिनांक 12 अगस्त 2025 को बीएसएफ बीकानेर की इंटेलिजेंस ब्रांच की खुफिया सूचना के आधार पर अजय लूथरा उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर, धनंजय मिश्रा, उपमहानिरीक्षक इंटेलिजेंस ब्रांच जोधपुर, अभिमन्यु झा कमांडेंट 96वीं वाहिनी और महेश चंद जाट उपसमादेष्टा इंटेलिजेंस ब्रांच बीकानेर के निर्देशन में लोकल पुलिस खाजूवाला के साथ ग्राम 21 बीडी के एरिया में एक संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया । सर्च अभियान के दौरान  1.665 किलोग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन) की जब्ती की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 8 .50 करोड़ रुपए है । 

बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच को खुफिया सूचना मिली थी कि काउंटरपार्ट की तरफ से भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की जानी है उसी सूचना के आधार पर ये सर्च अभियान चलाया गया था और इस अभियान के दौरान तस्करी किए जाने वाले सामान को जब्त कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरा है । इससे पहले भी बीएसएफ बीकानेर की इंटेलिजेंस ब्रांच की सूचना के आधार पर तस्करों के मंसूबों पर पानी फिरा है।

इसके अलावा बीएसएफ बीकानेर की इंटेलिजेंस ब्रांच बॉर्डर एरिया में बहुत ही सतर्कता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही है ताकि इस क्षेत्र को नशे और अपराध मुक्त बनाया जा सके। इससे पहले भी इंटेलीजेंस ब्रांच के महेशचंद जाट द्वारा समय समय पर ग्रामीणों और युवाओं को जागरूक किया गया है ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके। इस अभियान में शिव भास्कर तिवारी,सेकंड इन कमांड,  अरुण कुमार उपसमादेष्टा, निरीक्षक इंद्राज सिंह बड़सरा 96वीं वाहिनी और इंटेलिजेंस ब्रांच बीकानेर के निरीक्षक कमलेश कुमार का भी अहम योगदान रहा ।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News