बीकानेर में बच्चों के डॉक्टर से 25 लाख की रंगदारी मांगने का मामला आया सामने
Tuesday, Jul 29, 2025-03:03 PM (IST)

बीकानेर में बच्चों के डॉक्टर से 25 लाख की रंगदारी मांगने का मामला आया सामने
बीकानेर | 29 जुलाई 2025 । बीकानेर शहर के जस्सूसर गेट क्षेत्र में प्रैक्टिस कर रहे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल से ₹25 लाख की एकमुश्त रंगदारी और हर महीने ₹1 लाख की बंदी देने की धमकी दी गई है। इस सनसनीखेज मामले को लेकर चिकित्सक समुदाय में गहरी चिंता और रोष व्याप्त है। नयाशहर थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, 24 जुलाई की रात करीब 1:45 बजे मोहल्ले के ही निवासी विष्णु साध, अभिषेक पंवार और अन्य कुछ अज्ञात शरारती तत्व डॉ. अग्रवाल के चैंबर पर आए। उन्होंने ₹25 लाख की मांग की और साथ ही हर माह ₹1 लाख की बंदी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोबारा चैंबर में घुसकर गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी गई। डॉ. अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनके पास CCTV फुटेज, ऑडियो और वीडियो क्लिप्स मौजूद हैं जो इन धमकियों का स्पष्ट प्रमाण देती हैं। उन्होंने ये साक्ष्य पुलिस को सौंप दिए हैं। घटना के बाद सोमवार को बीकानेर के चिकित्सकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर से मुलाकात की और अपराधियों पर शीघ्र व सख्त कार्रवाई की मांग की। एसपी ने इस मामले में थानाधिकारी विक्रम तिवारी को निर्देश देते हुए जांच हेड कांस्टेबल पांचाराम को सौंपी है। गौरतलब है कि इससे पहले बीकानेर में ही एक फाइनेंशियल सलाहकार पीयूष शंगारी को भी कथित रूप से रोहित गोदारा गैंग द्वारा धमकी दी गई थी। इस तरह की घटनाएं बीकानेर में एक बार फिर संगठित अपराध और रंगदारी नेटवर्क के सक्रिय होने के संकेत दे रही हैं। चिकित्सक समुदाय में भय का माहौल है। निजी क्लीनिक चला रहे डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। समाज में विश्वास और सेवा का प्रतीक माने जाने वाले इस वर्ग के लिए प्रशासन से तत्काल सुरक्षा उपायों की अपेक्षा की जा रही है।