हरियाली तीज पर दौलपुरा में ''एक पेड़ मां के नाम'' अभियान, 51 हजार पौधे रोपे गए

Monday, Jul 28, 2025-12:46 PM (IST)

भीलवाड़ा।  जिसके पास दूरदृष्टि होती है, वही जनहित के कार्यों को धरातल पर उतारने की क्षमता रखता है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग  महिलाओं, युवाओं, किसानों और वंचितों के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है।" यह बात राज्य के उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने पंचायत समिति माण्डलगढ़ की ग्राम पंचायत दौलपुरा में आयोजित वृहद वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम में व्यक्त किए। “मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत एक पेड़ माँ के नाम” एवं “हरियाळो राजस्थान 2.0” के तहत उपमुख्यमंत्री बैरवा के मुख्य आतिथ्य में 'एक पेड़ माँ के नाम' वाटिका में 51,000 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। यह आयोजन हरियाली तीज के शुभ अवसर पर संपन्न हुआ, जिसमें चारागाह भूमि पर सामूहिक रूप से पौधारोपण करते हुए ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने व्यापक सहभागिता निभाई।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान केवल पर्यावरण-संरक्षण तक सीमित न होकर भावनात्मक जुड़ाव का माध्यम है। जब हम पौधे को अपने मां, पिता, गुरु या किसी महापुरुष के नाम समर्पित करते हैं, तो आत्मीय रिश्ता बनता है और उसकी परवरिश एक दायित्व बन जाती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान को “राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक” बताया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य स्तर पर इसे गति देने को “सार्थक नेतृत्व का उदाहरण” कहा। कार्यक्रम में माण्डलगढ़ विधायक गोपाललाल शर्मा ने कहा कि “एक पौधा माँ के नाम” अभियान एक जन आंदोलन बन चुका है, और यह प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह कम से कम एक पौधा जरूर लगाए। उन्होंने कोविड काल के अनुभवों का ज़िक्र करते हुए प्रकृति के प्रति संतुलन बनाए रखने का आह्वान किया।


फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। 
वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात उपमुख्यमंत्री बैरवा ने पंचायत समिति माण्डलगढ़ के सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना नीतिगत प्रतिबद्धता और ज़मीनी प्रभाव के सिद्धांत पर आधारित है और इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से सीधा फीडबैक लिया गया और अधिकारियों से वास्तविक आंकड़े एवं प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की गई। समीक्षा बैठक के पश्चात उपमुख्यमंत्री ने प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से राज्य सरकार के विगत डेढ़ वर्ष के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियाँ साझा कीं। उन्होंने वर्तमान सरकार की नीतिगत स्पष्टता, सुशासन, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण, युवा विकास और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की तुलना पूर्ववर्ती सरकार की कुर्सी-केन्द्रित राजनीति से करते हुए बताया कि वर्तमान शासन विकास की गाथा लिख रहा है। 

हरियाली तीज के अवसर पर जिले में हुआ 11 लाख पौधों का रोपण, अभियान के तहत लगाए जाएंगे कुल 32 लाख पौधे

जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि हरियाली तीज के अवसर पर संपूर्ण जिले में एक दिवस में 11 लाख पौधों का रोपण किया गया है एवं अभियान के तहत जिले में इस वर्ष 32 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य लिया गया है। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारियों को सभी पौधों की जिओ टैगिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News